रविंद्र भाटी ने मारवाड़ के इस कद्दावर नेता से की मुलाकात तो सियासत में आया उबाल! तस्वीर साझा कर कही ये बात

रविंद्र भाटी ने मारवाड़ के इस कद्दावर नेता से की मुलाकात तो सियासत में आया उबाल! तस्वीर साझा कर कही ये बात
रविंद्र भाटी ने मारवाड़ के इस कद्दावर नेता से की मुलाकात तो सियासत में आया उबाल! तस्वीर साझा कर कही ये बात

रविंद्र भाटी ने मारवाड़ के इस कद्दावर नेता से की मुलाकात तो सियासत में आया उबाल! तस्वीर साझा कर कही ये बात

राजस्थान की सबसे हॉट और चर्चित सीट रही बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट  के प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी  ने मारवाड़ के कद्दावर नेता अमीन खान से मुलाकात की है. उन्होंने अमीन खान के साथ एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा भी की है जिसके बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में इस तस्वीर की चर्चा तेज हो गई है.

यह खबर भी पढ़ें:-



बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट पर मतदान होने के बाद भी यह लगातार चर्चा में हैं. एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह वोटिंग के दौरान हुई घटनाओं को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेता अमीन खान के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है और उनसे आशीर्वाद लिया है. इस दौरान भाटी ने अमीन खान को हज यात्रा की मुबारकबाद भी दी.


भाटी ने की अमीन खान की तारीफ
अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए भाटी ने लिखा है कि "थार की वो शख्सियत जिन्होंने हमेशा सौहार्द व भाईचारे को बनाये रखा, वाक़ई वर्तमान राजनीति में ऐसे क़द्दावर नेता नहीं बचे. आज शिव के पूर्व विधायक आदरणीय अमीन ख़ान साहब से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया."

अमीन खान के खिलाफ लड़ा था विधानसभा चुनाव
2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमीन खान, बीजेपी के स्वरूपसिंह खारा, आरएलपी की टिकट पर जालमसिंह रावलोत, कांग्रेस के बागी और निर्दलीय फतेह खान के सामने रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव लड़ा था. रविंद्र भाटी चारों को हराकर यह चुनाव जीत गए थे. कहा जाता है कि अमीन खान भाटी से हारने के बावजूद लोकसभा चुनाव में गुप्त रूप से उनका सहयोग कर रहे थे.

यह खबर भी पढ़ें:-


When Ravindra Bhati met this powerful leader of Marwar, politics came to a boil! Said this by sharing the picture

Ravindra Singh Bhati, candidate for Barmer-Jaisalmer Lok Sabha seat, the hottest and most discussed seat of Rajasthan, has met powerful leader of Marwar, Amin Khan. He has also shared a photo with Amin Khan on his social media handle, after which the discussion about this photo has intensified in the political circles of Rajasthan.


Even after the voting on Barmer-Jaisalmer Lok Sabha seat, it is still in the news. On one hand, Congress candidate Umedaram Beniwal and independent candidate Ravindra Singh are blaming each other for the incidents that happened during voting, while on the other hand, independent candidate Ravindra Singh Bhati has reached the house of prominent minority leader Amin Khan and met him. Have taken blessings from him. During this, Bhati also congratulated Amin Khan on Haj pilgrimage.


Bhati praised Amin Khan
While sharing the picture from his Twitter handle, Bhati has written that "The personality of Thar who always maintained harmony and brotherhood, really there are no such strong leaders left in the current politics. Today, blessed by meeting former Shiv MLA respected Amin Khan Saheb." took."

Fought assembly elections against Amin Khan
In the 2023 assembly elections, Ravindra Singh Bhati had contested against Congress's Amin Khan, BJP's Swarupsingh Khara, Jalamsingh Ravlot on RLP ticket, Congress's rebel and independent Fateh Khan. Ravindra Bhati won this election by defeating all four. It is said that despite losing to Amin Khan Bhati, he was secretly supporting him in the Lok Sabha elections.