राजस्थान में कांग्रेस के 25 से 24 प्रत्याशी तय, सिर्फ इस एक सीट पर फंसा पेंच

 0
राजस्थान में कांग्रेस के 25 से 24 प्रत्याशी तय, सिर्फ इस एक सीट पर फंसा पेंच
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में कांग्रेस के 25 से 24 प्रत्याशी तय, सिर्फ इस एक सीट पर फंसा पेंच

अगले महीने यानि अप्रेल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी पार्टियां करीब-करीब अपने प्रत्याशियों के नाम टिकट के लिए फायनल कर चुकी हैं। इसी बीच राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी की है। जिसमें चार लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।


कोटा से प्रहलाद तो अजमेर से रामचंद्र चौधरी को टिकट
दरअसल, राजस्थान के लिए जारी कांग्रेस की इस पांचवी सूची में कोटा से प्रहलाद गुजल को टिकट दिया है, तो वहीं अजमेर से डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी के नाम पर मुहर लगाई गई है। वहीं भीलवाड़ा से दामोदार गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है तो राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत को टिकट दिया गया है। वहीं कल शाम को जारी की सूची में कांग्रेस ने जयपुर से अपने उम्मीदवार को बदल दिया था। यहां से सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है। इसके अलावा राज्य की दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है।

सिर्फ कांग्रेस इस सीट पर नाम नहीं कर पा रही फाइनल
बता दें कि कांग्रेस राजस्थान की 25 सीटों में से 24 प्रत्याशियों के नाम फायनल कर चुकी है। सिर्फ बांसवाड़ा लोकसभा पर पेंच फंसा है। अभी तक बांसवाड़ा से कौन चुनाव लड़ेगा इसका पार्टी ने फैसला किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि एक दो दिन में यहां का उम्मीदवार भी फाइनल हो जाएगा।

25 to 24 Congress candidates decided in Rajasthan, problem stuck only on this one seat

Voting for Lok Sabha elections will take place next month i.e. in April. All the parties have almost finalized the names of their candidates for tickets. Meanwhile, today the Congress Party has released its fifth list for 25 Lok Sabha seats of Rajasthan. In which the names of four Lok Sabha candidates have been announced.


Ticket to Prahlad from Kota and ticket to Ramchandra Choudhary from Ajmer.
Actually, in this fifth list of Congress released for Rajasthan, ticket has been given to Prahlad Gujal from Kota, while the name of Dairy Chairman Ramchandra Chaudhary has been approved from Ajmer. While Damodar Gurjar has been made the candidate from Bhilwara, Sudarshan Singh Rawat has been given the ticket from Rajsamand. In the list released yesterday evening, Congress had changed its candidate from Jaipur. From here, Pratap Singh Khachariyawas has been given the ticket in place of Sunil Sharma. Apart from this, Murari Lal Meena has been made the candidate from Dausa seat of the state.

Only Congress is not able to finalize the name on this seat.
Let us tell you that Congress has finalized the names of 24 candidates out of 25 seats in Rajasthan. Only Banswara Lok Sabha is stuck. Till now the party has decided who will contest elections from Banswara. But it is being said that the candidate here will also be finalized in a day or two.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT