राजस्थान में 4 बजे होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, इन 13 विभागों के अधिकारी भी होंगे शामिल

राजस्थान में 4 बजे होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, इन 13 विभागों के अधिकारी भी होंगे शामिल

राजस्थान में 4 बजे होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, इन 13 विभागों के अधिकारी भी होंगे शामिल

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज शाम 4 बजे भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होने जा रही है. इस मीटिंग में मंत्रियों के अलावा 13 विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव या शासन सचिव को शामिल होने के लिए कहा गया है. यह बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय के कक्ष नंबर 205 में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) करेंगे.

कई नीतिगत फैसलों पर चर्चा संभव
इस बैठक में कई नीतिगत फैसलों पर मोहर लग सकती है, जिनमें सेवा नियम संशोधन और अन्य नियमों में संशोधन के एजेंडे शामिल हैं. इसके अलावा वित्त विभाग से जुड़े एजेंडों को लेकर भी चर्चा संभव है. बैठक में हीलिंग इन पॉलिसी, इन्वेस्टमेंट राजस्थान से पूर्व जरूरी नीतियों का अनुमोदन किया जा सकता है. इसके साथ ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निजी कंपनियों की सेवा लेने जिलो और UPS को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा हो सकती है.

इन विभागों के अधिकारी होंगे शामिल
सीएम ऑफिस से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत सरकार की Scheme for Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25 के अंतर्गत प्रपोजल डिस्पैच व पहले से अप्रूवल प्रपोजल के संबंध में यह मीटिंग होने जा रही है. इसमें जल संसाधन, आवासन एवं नगरीय विकास, गृह, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प.क., ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पर्यटन, राजस्व, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्टेट मोटर गैराज और उद्योग एवं वाणिज्य के अधिकारी शमिल होंगे.

Bhajan Lal government's cabinet meeting will be held at 4 pm in Rajasthan, officials of these 13 departments will also be involved

Bhajan Lal government's cabinet meeting is going to be held at 4 pm today in Rajasthan's capital Jaipur. Apart from the ministers, additional chief secretaries, principal secretaries or secretaries of 13 departments have been asked to attend this meeting. This meeting will be held in room number 205 of the Chief Minister's office, which will be chaired by CM Bhajan Lal Sharma.

Discussion on many policy decisions possible

Many policy decisions can be approved in this meeting, which includes agendas for service rule amendment and amendment in other rules. Apart from this, discussion is also possible regarding agendas related to the Finance Department. In the meeting, approval of policies required before Healing in Policy, Investment Rajasthan can be done. Along with this, there can be a discussion in the cabinet meeting about districts and UPS taking the services of private companies to make the state self-reliant in the energy sector.

Officers of these departments will be included
According to a notification issued from the CM Office, this meeting is going to be held regarding proposal dispatch and pre-approved proposal under the Government of India's Scheme for Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25. It will include officials from Water Resources, Housing and Urban Development, Home, Public Health and Engineering Department, Medical Health and P.K., Rural Development, Social Justice and Empowerment, Tourism, Revenue, Transport, Public Works Department, State Motor Garage and Industry and Commerce.