बाड़मेर जैसलमेर से रविंद्र भाटी हारे, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को मिली जीत
बाड़मेर जैसलमेर से रविंद्र भाटी हारे, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को मिली जीत
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की लीड फिर से कम हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी को अभी तक 135656 वोट मिले हैं. हीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी 14815 वोट के साथ दूसरे नंबर पर बने हैं. भारतीय जनता पार्टी से कैलाश चौधरी 48869 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.
बाड़मेर लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां भाजपा-कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी मैदान में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड में कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 7724 वोट से आगे थे. चौथे राउंड में 32 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
भाजपा ने बाड़मेर से केंद्रयी मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी चुनावी मैदान में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी की वजह से भाजपा का नुकसान हो सकता है.
2024 का रूझान
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल 53752 वोट से आगे चल रहे है. उन्हें अभी तक 505756 वोट मिल चुके है. इसी के साथ दूसरे पायदान पर निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी 452004 वोट मिल चुके है. साथ ही भाजपा के कैलाश चौधरी को 222644 वोट अब तक मिले है.
साल 2019 के चुनाव परिणाम
पिछले लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से बीजेपी के कैलाश चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 8,46,526 वोट मिले थे. कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को 5,22,718 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा नोटा को जनता ने 18,996 वोट दिए थे.
साल 2014 के चुनाव परिणाम
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,88,747 वोट मिले थे. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को 4,01,286 वोट मिले थे. वहीं 2,20,881 मतों के साथ कांग्रेस सांसद हरीश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे.
Ravindra Bhati lost from Barmer Jaisalmer, Congress candidate Ummedram Beniwal won
Congress candidate Ummedram Beniwal's lead from Barmer-Jaisalmer Lok Sabha seat has reduced again. Congress candidate has received 135656 votes so far. Independent candidate Ravindra Singh Bhati is at second place with 14815 votes. Kailash Choudhary from Bharatiya Janata Party is at third place with 48869 votes.
The contest on Barmer Lok Sabha seat is triangular. BJP-Congress and an independent candidate Ravindra Singh Bhati are in the fray here. Congress candidate Ummedram Beniwal is leading. In the second round, Congress's Ummedram Beniwal was ahead by 7724 votes. In the fourth round, he is ahead by 32 thousand votes.
BJP has fielded Union Minister Kailash Choudhary from Barmer and Congress has fielded Ummedram Beniwal. Independent candidate Ravindra Singh Bhati is in the fray. It is believed that BJP may suffer losses due to Ravindra Singh Bhati.
Trend of 2024
Congress candidate Ummedaram Beniwal is leading by 53752 votes from Barmer Jaisalmer Lok Sabha seat. He has got 505756 votes so far. With this, independent Ravindra Singh Bhati has got 452004 votes on the second position. Also, Kailash Chaudhary of BJP has got 222644 votes so far.
Election results of the year 2019
In the last Lok Sabha elections, Kailash Chaudhary of BJP won from Barmer. He got 8,46,526 votes. Congress's Manvendra Singh had to face defeat with 5,22,718 votes. Apart from this, the public gave 18,996 votes to NOTA.
Election results of 2014
In the 2014 Lok Sabha elections, Colonel Sona Ram Choudhary, who left Congress and joined BJP, won this seat. He got 4,88,747 votes. While independent candidate and former Union Minister Jaswant Singh got 4,01,286 votes. Congress MP Harish Choudhary was at third place with 2,20,881 votes.