लोकसभा सीट से जीते CPIM के अमराराम, सुमेधानंद सरस्वती को हराया

लोकसभा सीट से जीते CPIM के अमराराम, सुमेधानंद सरस्वती को हराया

लोकसभा सीट से जीते CPIM के अमराराम, सुमेधानंद सरस्वती को हराया

सीकर लोकसभा सीट परिणाम आ गया है. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कॉमरेड अमराराम ने जीत दर्ज कर ली है. अमराराम ने सुमेधानंद सरस्वती हराया है. इस लोकसभा चुनाव में सीकर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार सुधानन्द सरस्वती को मैदान में उतारा था. वहीं उनक सामने 'इंडिया' गठबंधन से कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के उम्मीदवार अमराराम थे.19 अप्रैल को पहले चरण राजस्थान की 12 सीटों पर हुए मतदान में इस सीकर लोकसभा सीट पर  57.2 फीसदी मतदान हुआ था. 

क्यों अहम है सीकर लोकसभा सीट? 
सीकर लोकसभा सीट शेखावाटी की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. पिछले विधानसभा चुनाव में सीकर जिले के चुनाव परिणाम को अगर देखें तो सीकर जिले की आठ विधानसभा में से पांच पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है तो वहीं भाजपा की झोली में सिर्फ तीन सीटें ही आई हैं. 

डोटासरा के गृह क्षेत्र की सीट
सीकर लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीट आती हैं. जिनमें लक्षमणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विधायक हैं. इस सीट पर डोटासरा ने जमकर प्रचार भी किया था. 

CPIM's Amararam wins Lok Sabha seat, defeats Sumedhanand Saraswati

Sikar Lok Sabha seat result is out. India alliance candidate Comrade Amararam has won. Amararam has defeated Sumedhanand Saraswati. In this Lok Sabha election, the contest on Sikar Lok Sabha seat is interesting. Bharatiya Janata Party has fielded Sudhanand Saraswati for the third time in a row. He was pitted against Communist Party of India Marxist candidate Amararam from 'India' alliance. In the first phase of voting on 12 seats of Rajasthan on April 19, 57.2 percent voting took place on this Sikar Lok Sabha seat.

Why is Sikar Lok Sabha seat important?

Sikar Lok Sabha seat is one of the most talked about seats of Shekhawati. If we look at the election results of Sikar district in the last assembly elections, Congress has hoisted its flag on five out of eight assembly seats of Sikar district, while BJP has got only three seats.

Seat of Dotasara's home area
Eight assembly seats come under Sikar Lok Sabha seat. Among them, Congress state president Govind Singh Dotasara is the MLA from Laxmangarh assembly seat. Dotasara had also campaigned heavily on this seat.