कांग्रेस की 26 साल की संजना जाटव ने रचा इतिहास, 53539 से भरतपुर लोकसभा सीट से जीतीं

कांग्रेस की 26 साल की संजना जाटव ने रचा इतिहास, 53539 से भरतपुर लोकसभा सीट से जीतीं

कांग्रेस की 26 साल की संजना जाटव ने रचा इतिहास, 53539 से भरतपुर लोकसभा सीट से जीतीं

भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी संजना जाटव जीत के करीब है. खुद कांग्रेस को भी उम्मीद नहीं थी किवो यहाँ से जीत दर्ज कर पाएगी. संजना करीब 53539 वोटों से जीत गई हैं. भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. उनके सामने भाजपा ने रामस्वरूप कोली थे . जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. भरतपुर ही नहीं कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन किया है. टोंक-सवाई माधोपुर और दौसा सीटों पर भी कांग्रेस आगे चल रही है. 

कौन हैं संजना जाटव
संजना जाटव अलवर जिले के कठूमर तहसील के गांव समूंची की रहने वाली है. हालांकि, संजना जाटव का पीहर भरतपुर जिले के भूसावर में हैं. उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं. वहीं, संजना अलवर जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी है. संजना ने एलएलबी की पढ़ाई की है. वहीं, कुछ समय से कांग्रेस में एक्टिव कार्यकर्ता के तौर पर अपनी भूमिका निभा रही हैं. वह एससी वर्ग के युवा चेहरे के तौर पर उभरी हैं. वहीं, संजना जब प्रियंका गांधी की अभियान लड़की हूं लड़ सकती हूं से जुड़ी तो वह उनकी गुडबुक में शामिल हो गई.

विधानसभा में सिर्फ 409 वोटों से हारीं थी संजना 
प्रियंका गांधी के संपर्क में आने के बाद से उन्हें कांग्रेस में काफी तवज्जो मिलने लगा. संजना जाटव ने विधानसभा चुनाव कठूमर सीट से चुनाव लड़ी थी और बीजेपी प्रत्याशी रमेश खींची से महज 409 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने उन पर लोकसभा चुनाव में भी भरोसा जताया है. 

संजना को आगे बढ़ा रही रही कांग्रेस 
संजना जाटव ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने लगातार कैंपेन किया था. उन्हें काफी जीत की उम्मीद थी. वहीं उन्हें हार मिलने के बाद भी वह क्षेत्र में लगी रहीं. संजना जाटव को पार्टी मंचों पर अपनी बात दमदारी से बात रखते हुए देखा गया है. भरतपुर में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भरतपुर दौरे के दौरान कह चुके थे कि कांग्रेस पार्टी युवा प्रत्याशी पर भरोसा जताएगी और उन्होंने कार्यकर्ता संवाद में बातो से ही संजना जाटव की ओर इशारा किया था

26-year-old Sanjana Jatav of Congress creates history, wins Bharatpur Lok Sabha seat by 53539 votes

Congress candidate from Bharatpur Lok Sabha seat Sanjana Jatav is close to victory. Even Congress itself did not expect that she would be able to win from here. Sanjana has won by about 53539 votes. Bharatpur Lok Sabha seat is reserved for Scheduled Caste. She was pitted against BJP's Ram Swaroop Koli. Who has to face defeat. Not only Bharatpur, Congress has performed well in eastern Rajasthan. Congress is also leading in Tonk-Sawai Madhopur and Dausa seats.

Who is Sanjana Jatav

Sanjana Jatav is a resident of village Samunchi of Kathumar tehsil of Alwar district. However, Sanjana Jatav's parental home is in Bhusawar of Bharatpur district. Her husband Captain Singh is a constable in Rajasthan Police. At the same time, Sanjana has also been a member of Alwar Zila Parishad. Sanjana has studied LLB. She has been playing the role of an active worker in Congress for some time. She has emerged as a young face of the SC class. When Sanjana joined Priyanka Gandhi's campaign 'Larki Hoon Lad Sakti Hoon', she got into her good books.

Sanjana lost the assembly election by just 409 votes

After coming in contact with Priyanka Gandhi, she started getting a lot of attention in the Congress. Sanjana Jatav contested the assembly elections from Kathumar seat and lost to BJP candidate Ramesh Khinchi by just 409 votes. Perhaps this is the reason why Congress has expressed confidence in her in the Lok Sabha elections as well.

Congress is pushing Sanjana forward

Sanjana Jatav worked hard to win the assembly elections. She campaigned continuously. She had high hopes of winning. Even after losing, she remained engaged in the area. Sanjana Jatav has been seen speaking strongly on party platforms. During his visit to Bharatpur, state president Govind Singh Dotasara had said that the Congress party will trust the young candidate and he had pointed towards Sanjana Jatav in his conversation with the workers.