भजनलाल ने ऐसा क्यों क्हा- 6 महीने भी नहीं चलेगी मोदी सरकार, जानिए इसके मायने

भजनलाल ने ऐसा क्यों क्हा- 6 महीने भी नहीं चलेगी मोदी सरकार, जानिए इसके मायने

भजनलाल ने ऐसा क्यों क्हा- 6 महीने भी नहीं चलेगी मोदी सरकार, जानिए इसके मायने

राजस्थान में लोकसभा चुनाव का शोर थमने के बाद अब चुनाव जीतने और हारने वाले प्रत्याशी एक दूसरे पर लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान से कांग्रेस के सांसद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 6 महीने में भाजपा की सरकार गिर जाएगी। इन सांसद का नाम भजनलाल जाटव है। जो इस बार कांग्रेस की टिकट से करौली और धौलपुर सीट से चुनाव जीते हैं। इन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 400 पार का नारा देने वाली पार्टी केवल 240 पर ही सीमेंट गई।

डबल इंजन की सरकार में लगे जोड़-तोड़ के डिब्बे
बीजेपी राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होना बता रही थी लेकिन एक इंजन फेल हो चुका है। अब केंद्र में भी उनकी सरकार चंद दिनों की मेहमान है और इसमें भी ऊपर से जोड़-तोड़ के डिब्बे लगे हुए हैं। यह सरकार 6 महीने से ज्यादा किसी भी हाल में नहीं चल सकेगी।

सांसद ने पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना
जाटव ने कहा कि वह अपने इलाके में लोगों की बातों को ध्यान में रखकर विकास कार्यों में कोई भी काम नहीं छोड़ेंगे। उन्हें सांसद निधि के माध्यम से जो 5 करोड़ मिलेंगे वह क्षेत्र के विकास में लगाएंगे। वहीं जाटव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर देश की संवैधानिक संस्थाएं जैसे कि ईडी और सीबीआई आदि विपक्ष के सामने चुनाव लड़ रही थी। वहीं विपक्षी देश विरोधी ताकत से चुनाव लड़ रहा था। जिसका नतीजा निकला कि इस बार जनता ने मन बनाया और एक साथ इतने सीटें हम जीत चुके।

Why did this MP say that Modi government will not last even 6 months, know its meaning

After the noise of Lok Sabha elections in Rajasthan has stopped, now the winning and losing candidates are continuously making statements against each other. Meanwhile, a big statement of Congress MP from Rajasthan has come to light. He said that the BJP government will fall in 6 months. The name of this MP is Bhajanlal Jatav. Who has won the election from Karauli and Dholpur seats on Congress ticket this time. During a program, he said that the party which gave the slogan of crossing 400 got cemented at only 240.

Tips and tricks in double engine government
BJP was saying that there will be a double engine government in Rajasthan but one engine has failed. Now their government in the center is also a guest for a few days and in this too there are tips and tricks. This government will not be able to last more than 6 months under any circumstances.

MP targeted PM Modi fiercely
Jatav said that he will not leave any work in the development works keeping in mind the concerns of the people in his area. He will spend the 5 crores he will get through MP fund in the development of the area. Jatav, while targeting Prime Minister Narendra Modi, said that on one hand, the constitutional institutions of the country like ED and CBI etc. were fighting the elections against the opposition in collaboration with the Bharatiya Janata Party. On the other hand, the opposition was fighting the elections against anti-national forces. The result of which was that this time the public made up its mind and we won so many seats together.