65 साल रिटायरमेंट की उम्र करने जा रही सरकार, युवाओं को भी मिलेगा रोजगार
65 साल रिटायरमेंट की उम्र करने जा रही सरकार, युवाओं को भी मिलेगा रोजगार
राजस्थान के मुख्यमंत्री जयपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जहां उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई कर्मचारी रिटायर होगा तो उसके पद पर वैकेंसी निकाली जाएगी। ताकि बैकलॉग जैसी समस्याओं से युवाओं को परेशान ना होना पड़े।
कॉलेज प्रोफेसर्स के लिए खुशखबरी
राजस्थान में भाजपा सरकार लगातार कई चौंकाने वाले फैसले ले रही है। इसी बीच अब प्रदेश में कॉलेज प्रोफेसर की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद यह बात कही है।
65 साल होगी रिटायरमेंट की उम्र
उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में कॉलेज प्रोफेसर की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने पर मंथन कर रही है। वही सीएम ने कहा कि इन दिनों महिला आरक्षण मामले को लेकर युवा विरोध कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि युवाओं के लिए आने वाले समय में कई भर्ती आएगी। युवा बिल्कुल भी निराश ना हो और लगातार अपने काम में लगा रहे।
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिना तैयारी के सारे काम किया। जिसका नतीजा यह निकला कि आनन फानन में सरकार को कई फैसले वापस भी लेने पड़े थे।
युवाओं को रोजगार नहीं मिलेंगे
भले ही सरकार अभी रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने पर मंथन कर रही हो लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसा होना गलत है क्योंकि इससे कहीं ना कहीं युवाओं के रोजगार प्रतिशत में कमी आएगी क्योंकि एक सरकारी कर्मचारी के काम करने के 5 साल और बढ़ जाएंगे लेकिन पदों की संख्या तो उतनी ही रहेगी।
Bhajanlal government is going to increase the retirement age to 65 years, youth will also get employment
The Chief Minister of Rajasthan went to Jaipur to attend the program of All India National Educational Federation. Where he said that as soon as an employee retires, a vacancy will be released on his post. So that the youth do not have to face problems like backlog.
Good news for college professors
The BJP government in Rajasthan is continuously taking many shocking decisions. Meanwhile, now the retirement age of college professors in the state can be increased. Chief Minister Bhajanlal Sharma himself has said this.
Retirement age will be 65 years
He said that the government is currently brainstorming on increasing the retirement age of college professors to 65 years. The CM said that these days the youth are protesting regarding the women reservation matter. But let me tell them that many recruitments will come for the youth in the coming time. The youth should not be disappointed at all and should continue to work continuously.
Targeting the Congress government
Bhajanlal Sharma, while targeting the Congress, said that the previous Congress government in the state did all the work without preparation. The result of which was that the government had to withdraw many decisions in a hurry.
Youth will not get employment
Even though the government is currently thinking about increasing the retirement age to 65 years, experts say that this is wrong because this will reduce the employment percentage of youth somewhere because the working years of a government employee will increase by 5 more years but the number of posts will remain the same.