फुटपाथ पर बुजुर्ग का हो रहा इलाज, पूर्व CM गहलोत ने सरकार से पूछा सवाल

फुटपाथ पर बुजुर्ग का हो रहा इलाज, पूर्व CM गहलोत ने सरकार से पूछा सवाल

फुटपाथ पर बुजुर्ग का हो रहा इलाज, पूर्व CM गहलोत ने सरकार से पूछा सवाल


राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर एक तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर साझा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री को टैग किया है.

गहलोत ने राजस्थान सरकार की व्यवस्थाओं पर उठाया सवाल 
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि इस तरह की ह्रदय विदारक तस्वीर राजस्थान सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल है. मुख्यमंत्री जी और स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लें, ताकि आगे कहीं इसकी पुनरावृत्ति न हो. यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें. 

फुटपाथ पर बुजुर्ग का हो रहा इलाज 
सीएम को जो तस्वीर शेयर की गई है वह शिव विधानसभा क्षेत्र की है. एक बुजुर्ग का इलाज सड़क के नजदीक फुटपाथ जैसी जगह पर किया जा रहा है. ड्रिप चढ़ाई जा रही है. अखबार जमीन पर बिछाकर बुजुर्ग को जमीन पर लेटाया गया है. साथ में कुछ कार्मिक भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर की जा रही है. चर्चा है कि तस्वीर किसी अस्पताल के बाहर की हो सकती है. 

राजस्थान में 50 डिग्री पहुंचा तापमान 
राजस्थान में गर्मी से बुरा हाल है. तेज गर्मी के कारण कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. अभी आने वाले दिनों में तापमान से कोई राहत की उम्मीद भी नहीं है. गर्मी को देखते हुए भजनलाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और पानी-बिजली के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है, जिससे लोगों को बिजली-पानी और सेहत का ख्याल रखा जा सके. इसके बाद भी बिजली-पानी की आपूर्ति पर तो प्रभाव पड़ ही रहा है.  साथ ही अस्पतालों में भी हालात बिगड़ रहे हैं. इन सबके बीच गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है. मौतों की संख्या बढ़ रही है. 

Elderly being treated on footpath, former CM Gehlot asked questions to the government


Former Rajasthan CM Ashok Gehlot has shared a picture on social media. By sharing this picture, Chief Minister Bhajan Lal Sharma and Health Minister have been tagged.

Gehlot raised questions on the arrangements of Rajasthan government 
Former CM Ashok Gehlot wrote that such a heart-wrenching picture is a question on the arrangements of the Rajasthan government. The Chief Minister and the Health Minister should take cognizance, so that this does not happen again in future. Instruct the concerned authorities to ensure this. 

Elderly person being treated on footpath 
The picture shared with the CM is of Shiv assembly constituency. An elderly person is being treated at a place like a footpath near the road. Drip is being given. The old man was made to lie on the ground after laying newspapers on it. Some personnel are also seen standing together. The picture is being shared continuously on social media. There is discussion that the picture could be from outside a hospital. 

Temperature reached 50 degrees in Rajasthan 
The condition is worse due to heat in Rajasthan. Due to intense heat, the temperature is going to reach 50 degrees Celsius in many districts. There is no hope of any relief from the temperature in the coming days. In view of the heat, the Bhajan Lal government has canceled the leaves of the health department and water and electricity employees, so that people can take care of electricity, water and health. Despite this, the supply of electricity and water is still being affected.   Besides, the situation in hospitals is also worsening. Amidst all this the heat is showing its fierce form. The number of deaths is increasing.