छुट्टी खत्म! आज वापस सचिवालय जाएंगे किरोड़ी लाल मीणा? कल इस्तीफे पर दिया ये बयान
छुट्टी खत्म! आज वापस सचिवालय जाएंगे किरोड़ी लाल मीणा? कल इस्तीफे पर दिया ये बयान
राजस्थान के कृषि एवं बागवानी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) आज 15 दिन बाद वापस सचिवालय जा सकते हैं. सोमवार को दौसा दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने इसके संकेत दिए थे. मंत्री ने उस वक्त कहा था, 'मैं जहां बैठता हूं, वहीं ऑफिस हो जाता है. अधिकारी खुद ही वहां आ जाते हैं. आज ईद की छुट्टी है, लेकिन कल से सचिवालय जाने की देखेंगे.' ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफे पर जारी सस्पेंस के बीच मंत्री मीणा मंगलवार से वापस ऑफिस जा सकते हैं.
'जरूरी नहीं सरकार में रहकर ही काम किया जाए'
कल उन्होंने इस्तीफे को लेकर भी अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक पढ़ते हुए बताया है कि चुप रहकर किसी भी बात को स्वीकार कर लेना उनका स्वभाव है. मंत्री ने कहा, 'जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं मैं किसान, गरीब, मजदूर की सेवा करता रहूंगा.
इसके लिए जरूरी नहीं कि सरकार में रहकर ही काम किया जाए. जब मैं सरकार से बाहर था, तब 26 लाख बच्चे रीट पेपर में बैठे थे, मैंने उस पेपर को निरस्त कराया था. सरकार में होता तो मैं निरस्त नहीं करा पाता. हर काम सरकार में रहकर नहीं कराया जा सकता.' किरोड़ा लाल मीणा के इस बयान से जनता में कौतूहल बढ़ता जा रहा है.
कृषि बजट की तैयारियों में जुटे हैं किरोड़ी लाल मीणा
बताते चलें कि एक तरफ किरोड़ी लाल मीणा अपने इस्तीफे वाले वादे पर कायम रहने वाले संकेत दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कृषि बजट की तैयारियों में जुटे हुए हैं. राजस्थान की भजनलाल 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी.
इसके लिए सीएम शर्मा दो बार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं. इस बार का पूर्ण बजट इस मायने में भी खास रहने वाला है क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ प्रदेशभर में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में जनता को साधने के लिए बीजेपी सरकार कई लुभावनी योजनाओं को ऐलान कर सकती है.
Holiday is over! Will Kirori Lal Meena go back to the secretariat today? He gave this statement on his resignation yesterday
Rajasthan's Agriculture and Horticulture Minister Kirori Lal Meena can go back to the secretariat today after 15 days. He had indicated this while talking to the media during his Dausa tour on Monday. The minister had said at that time, 'Wherever I sit, it becomes an office. The officers themselves come there. Today is Eid holiday, but from tomorrow we will look into going to the secretariat.' In such a situation, it is being speculated that amid the ongoing suspense over the resignation, Minister Meena can go back to the office from Tuesday.
'It is not necessary to work while staying in the government'
Yesterday he has also made his stand clear regarding the resignation. While reciting a Sanskrit shloka, he has told that it is his nature to accept anything by remaining silent. The minister said, 'As long as there is life in my body, I will continue to serve the farmers, the poor, the laborers.
It is not necessary for this to work while staying in the government. When I was out of the government, 26 lakh children appeared for REET paper, I got that paper cancelled. If I was in the government, I would not have been able to get it cancelled. Not every work can be done by being in the government.' This statement of Kirora Lal Meena is increasing curiosity among the public.
Kirori Lal Meena is busy preparing the agriculture budget
Let us tell you that on the one hand Kirori Lal Meena is giving indications that he will stick to his resignation promise, on the other hand he is busy preparing the agriculture budget. Rajasthan's Bhajan Lal will present his first full budget on July 10.
For this, CM Sharma has held meetings with officials twice. This time's full budget is also going to be special in this sense because in the coming few months, along with by-elections on 5 assembly seats of Rajasthan, panchayat elections are also going to be held across the state. In such a situation, the BJP government can announce many attractive schemes to woo the public.