राजस्थान में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,अवैध गतिविधियों का आरोप,सियासी हलचल

 0
राजस्थान में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,अवैध गतिविधियों का आरोप,सियासी हलचल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,अवैध गतिविधियों का आरोप,सियासी हलचल

राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण ऐन पहले कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही सियासी माहौल भी गर्मा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पठान के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। ताजा मामला वन भूमि पर सुरक्षा दीवार को नष्ट कर पत्थर चोरी करने तथा अतिक्रमण करने के आरोप में कोटा के अनन्तपुरा थाने में दर्ज हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, उप वन संरक्षक कार्यालय कोटा की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद दिया गया था। इसमें बताया था कि वनखण्ड लखावा के अधीन कर्णेश्वर मन्दिर के समीप वन भूमि पर अमीन पठान निवासी अन्नतपुरा ने वन विभाग की ओर से बनाई गई सुरक्षा दीवार को नष्ट कर दिया तथा उसके पत्थर चोरी कर लिए। उस जगह पर अवैध फार्म हाउस का निर्माण कर लिया है।

 सरकारी सम्पत्ति को नष्ट कर चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि यह वही फार्म हाउस है, जिसमें एक परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने व धमकाने के मामले में अमीन पठान, उसकी पत्नी रजिया पठान व भांजे कालू पठान के खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज हो चुका है। पठान पर इससे पहले भी वन कर्मियों को धमकाने व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज हो चुका है। इस मामले में वह हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद जेल से बाहर है।

यह खबर भी पढ़ें:-



Just before Lok Sabha elections in Rajasthan, FIR lodged against Congress leader, allegations of illegal activities, political stir

Just before the first phase of Lok Sabha elections in Rajasthan, an FIR has been registered against Congress leader Amin Pathan. Along with this, the political atmosphere has also become heated. Let us tell you that even before this a case has been registered against Pathan. The latest case has been registered at Anantpura police station in Kota on charges of stealing stones and encroachment by destroying the security wall on forest land.

According to the information, a complaint was given to the Superintendent of Police on behalf of the Deputy Conservator of Forest Office, Kota. It was told that Amin Pathan, resident of Annatpura, destroyed the security wall built by the Forest Department on the forest land near Karneshwar Temple under Forest Block Lakhawa and stole its stones. An illegal farm house has been constructed at that place.

  Action should be taken by registering a report regarding theft and destruction of government property. Let us tell you that this is the same farm house, in which a case has already been registered against Amin Pathan, his wife Razia Pathan and nephew Kalu Pathan for holding hostage and threatening members of a family. Even before this, a case has been registered against Pathan for threatening forest workers and obstructing government work. In this case, he is out of jail after getting bail from the High Court.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT