राजस्थान में महिला आरक्षण के बढ़ते विरोध को लेकर मुख्यमंत्री का युवाओं को लेकर बड़ा बयान,जानिए क्या कहा

राजस्थान में महिला आरक्षण के बढ़ते विरोध को लेकर मुख्यमंत्री का युवाओं को लेकर बड़ा बयान,जानिए क्या कहा

राजस्थान में महिला आरक्षण के बढ़ते विरोध को लेकर मुख्यमंत्री का युवाओं को लेकर बड़ा बयान,जानिए क्या कहा

राजस्थान  में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महिला आरक्षण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं को आरक्षण देने की बात को लेकर कई जिलों में युवा विरोध कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के युवा तैयार करिए आगे बहुत वैकेंसी आने वाली है। किसी भी कीमत पर प्रदेश के युवाओं को निराशा हाथ नहीं लगेगी। हर वैकेंसी में एक-एक कर तरीके से युवाओं को भर्ती किया जाएगा। युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर दिए जाएंगे। दरअसल थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में महिला आरक्षण बढ़ाने पर महिलाएं सीएम का अभिवादन करने के लिए सीएम आवास पहुंची थी जहां उन्होंने यह बात कही।

हमारे बच्चों को ज्यादा लाभ होगा-मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में हम देखते हैं कि हमारी माता और बहन जिस तरह से अपनेपन का और मातृत्व का भाव रखकर काम करती है। उसे हमारे बच्चों को ज्यादा लाभ होगा इसलिए यह फैसला लिया गया है। हम युवाओं के लिए भी अच्छी-अच्छी जगह निकाल रहे हैं।

महिलाओं के भर्ती का विरोध
आपको बता दे कि बाड़मेर और जोधपुर में पिछले करीब दो-तीन दिनों से युवा लगातार महिलाओं को थर्ड ग्रेड भर्ती में 50% आरक्षण देने का विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर अब मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है। अब देखना होगा कि युवाओं के विरोध के बाद सरकार का फैसला लेती है।

Rajasthan Chief Minister's big statement about the youth regarding the increasing opposition to women reservation, know what he said

After the Lok Sabha elections in Rajasthan are over, the issue of women reservation is now gaining momentum. Youths are protesting in many districts of the state regarding giving reservation to women. Meanwhile, a big statement of the Chief Minister of the state Bhajanlal Sharma has come to the fore.

The Chief Minister has said that the youth of the state should prepare, many vacancies are going to come in the future. The youth of the state will not be disappointed at any cost. Youths will be recruited one by one in every vacancy. Youths will be given more employment opportunities. Actually, women had reached the CM residence to greet the CM on increasing women reservation in third grade teacher recruitment, where he said this.

Our children will benefit more - Chief Minister
The Chief Minister of Rajasthan said that in primary education we see the way our mothers and sisters work with a sense of belonging and motherhood. Our children will benefit more from it, so this decision has been taken. We are also creating good places for the youth.

Opposition to recruitment of women
Let us tell you that for the last two-three days, the youth in Barmer and Jodhpur have been continuously opposing giving 50% reservation to women in third grade recruitment. The Chief Minister has now given this statement regarding this. Now it has to be seen what decision the government takes after the protest of the youth.