एक बटन दबाते ही इन लोगों के खाते में पहुंचे 1037 करोड़, अपना अकाउंट चेक करें...आ सकता है पैसा

एक बटन दबाते ही इन लोगों के खाते में पहुंचे 1037 करोड़, अपना अकाउंट चेक करें...आ सकता है पैसा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ देर पहले राजस्थान के झुंझुनू जिले से करीब 88 लाख लोगों के बैंक खातों में 1037 करोड रुपए ट्रांसफर किए हैं । एक बटन दबाया और लोगों के पास बैंक में पैसा आने का मैसेज आने लगा । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनू में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे । वहां पर उन्होंने पेंशन धारकों के खाते में यह रुपए ट्रांसफर किए हैं।

राजस्थान सरकार दे रही एक के बाद एक तोहफा
भजन लाल शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल से पेंशन भोगी लोगों के बैंक खातों में ₹1000 से बढ़कर 1150 रुपए पेंशन कर दी गई है । चुनाव और अन्य कारणों से यह पेंशन खातों में नहीं पहुंच रही थी, लेकिन अब आज सभी पेंशन भोगी लोगों के बैंक खातों में यह पेंशन पहुंच चुकी है । यह पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन है , जो राजस्थान के 88 लाख से ज्यादा लोगों को दी जाती है ।

बुजुर्गों से बच्चों तक की योजनाएं होंगी शुरू
भजनलाल सरकार ने चुनाव से पहले पेंशन बढ़ाने का जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। चुनाव से पहले जारी घोषणा पत्र में पेंशन बढ़ाने के लिए कहा गया था, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा बुजुर्गों को लेकर और पेंशन भोगी लोगों को लेकर और भी कई योजनाएं जल्द ही राजस्थान सरकार शुरू करने की तैयारी कर रही है।

सीएम भजनलाल इसलिए जनता के लिए खोल रहे पिटारा
बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले काफी कम सीटें मिली हैं। इसलिए सीएम भजनलाल जनता के दिलों तकपहंचने के लिए अब एक के बाद एक कई ऐलान कर रहे हैं। बताया जाता है कि जल्द ही और भी कई स्कीम जो जनता से जुड़ी हैं वह सरकार लेकर आने वाली है।

1037 crores reached the accounts of these people on pressing a button, check your account...money can come

Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma has transferred 1037 crores to the bank accounts of about 88 lakh people from Jhunjhunu district of Rajasthan some time ago. Press a button and people started getting messages about money coming to the bank. Chief Minister Bhajan Lal Sharma had reached a public program in Jhunjhunu. There he transferred this money to the accounts of pensioners.

Rajasthan government is giving gifts one after the other

Bhajan Lal Sharma told that from April 1, the pension in the bank accounts of pensioners has been increased from ₹ 1000 to ₹ 1150. Due to elections and other reasons, this pension was not reaching the accounts, but now today this pension has reached the bank accounts of all pensioners. This pension is given under the Social Security Pension Scheme, which is given to more than 88 lakh people of Rajasthan.

Schemes for the elderly to children will be started
Bhajanlal government has fulfilled the promise of increasing pension before the elections. In the manifesto released before the elections, it was said to increase the pension, Chief Minister Bhajanlal Sharma said that the Rajasthan government is preparing to start many more schemes for the elderly and pensioners soon.

This is why CM Bhajanlal is opening the box for the public

Let us tell you that in Rajasthan, the Bharatiya Janata Party has got very few seats in the Lok Sabha elections as compared to 2019. Therefore, CM Bhajanlal is making many announcements one after the other to reach the hearts of the people. It is said that soon the government is going to bring many more schemes related to the public.