NEET एग्जाम फर्जीवाड़े में क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में दी दबिश, हिरासत में लिये कई मेडिकल स्टूडेंट

NEET एग्जाम फर्जीवाड़े में क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में दी दबिश, हिरासत में लिये कई मेडिकल स्टूडेंट

पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है नीट यूजी परीक्षा को लेकर। क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में इस मामले को लेकर जांच चल रही है और संदिग्धों की पकड़ हो रही है। इस मामले में अब राजस्थान के तार भी जुड गए हैं। राजस्थान के झालवाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के दस छात्रों को क्राइम ब्रांच की टीमों ने हिरासत में लिया है। इनमें कुछ लड़कियां भी शामिल बताई जा रही हैं। आरोप हैं कि लाखों रुपए लेकर ये छात्र डमी अभ्यर्थी बने हैं और उसके बाद अन्य की जगहों पर परीक्षाएं दी हैं।

झालावाड मेडिकल कॉलेज से पकड़े स्टूडेंट
झालावाड़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुभाष चंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली और मुबंई से आई क्राइम ब्रांच की टीमों ने रेड मारी है। करीब दस मेडिकल के छात्रों को अपने साथ ले गए हैं। उनके खिलाफ कुछ सबूत भी बताए गए हैं। ये छात्र राजस्थान के अलग अलग शहरों के हैं। बताया जा रहा है कि इन्होनें रुपए लेकर अन्य छात्रों की जगह परीक्षा दी है। ये किन शहरों में परीक्षा देने गए थे, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

10 लाख लेकर दी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा के मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने करीब दस से बारह लाख रूपए लेकर डमी बनकर ये परीक्षाएं दी हैं। ये भी सूचना है कि इनमें से करीब छह छात्रों को जमानत भी मिल गई है। बाकि के बारे में भी पूरी तरह से जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि इस तरह डमी बनकर परीक्षाएं देने वाले मेडिकोज की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल झालावाड़ मेडिकल कॉलेज इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहा है।

Crime Branch raids Rajasthan in NEET exam fraud case, detains several medical students

There is uproar in the whole country regarding NEET UG exam. Apart from Crime Branch, investigation is going on in many cities of the country including Delhi, Mumbai and suspects are being caught. Now Rajasthan is also involved in this case. Crime Branch teams have detained ten students of Medical College located in Jhalawar district of Rajasthan. Some girls are also said to be included in this. There are allegations that these students have become dummy candidates by taking lakhs of rupees and then have given exams in place of others.

Students caught from Jhalawar Medical College

Dr. Subhash Chandra Jain, Dean of Medical College located in Jhalawar district, says that Crime Branch teams from Delhi and Mumbai have raided. They have taken about ten medical students with them. Some evidence has also been told against them. These students are from different cities of Rajasthan. It is being told that they have given exams in place of other students by taking money. Information about the cities they went to for the exam is not available at the moment.

Took the exam after paying 10 lakhs
It is worth mentioning that there is a ruckus in the whole country regarding the NEET UG exam case. It is being told that the students have given these exams by becoming dummies after paying around ten to twelve lakh rupees. It is also reported that about six of these students have got bail. Complete information is being gathered about the rest as well. It is also being told that the number of medicos giving exams by becoming dummies may increase. At present, Jhalawar Medical College is avoiding giving more information in this matter.