राजस्थान में गौवंश के कटे हुए सिर फेंकने से मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान में गौवंश के कटे हुए सिर फेंकने से मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान में गौवंश के कटे हुए सिर फेंकने से मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान के पाली जिले में गौमाता के सिर के कटे अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। देर रात से लेकर हंगामा जारी है और आज सवेरे तक भी पुलिस की भारी फोर्स तैनात है। कटे हुए सिर गौमाता के हैं या फिर भैंस के.....। इस बारे में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिलहाल जांच के लिए भेज दिया गया है, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। घटना कोतवाली क्षेत्र की है।

गोवंश के कटे हुए सिर फेंके
दरअसल कोतवाली से होकर गुजरने वाली बांड़ी नदी के नजदीक का यह पूरा मामला है। वहां देर रात चार से पांच कटे हुए सिर मिले थे। उनकी चमड़ी भी उतार ली गई थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो भीड़ जुटने लगी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और कटे सिरों को वहां से हटाया। इस बीच हिंदू वादी संगठन भी आ पहुंचे और हंगामा हो गया।

वाहनों को रोक लगाया जाम
जयपुर की ओर जा रही बसों और कारों को रोक देने के बाद तो हंगामा और बढ़ गया। इस दौरान पुलिस से भी लोगों ने उलझने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। हंगामा और भगदड़ के बाद माहौल खराब होने लगा तो एक्सट्रा फोर्स बुलाई गई। देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है दो दिन पहले अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके में भी इसी तरह से बवाल हुआ था। बीच बाजार मीट के टुकड़े फेंकने के बाद हंगामा शुरू हुआ । बाजार बंद हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था।

Throwing of severed heads of cows causes uproar in Rajasthan, heavy police force deployed

A case of finding severed remains of cow's head has come to light in Pali district of Rajasthan. The uproar has been going on since late night and heavy police force is deployed till this morning. Are the severed heads of cows or buffaloes...... Police officers are currently refusing to say anything about this. They say that it has been sent for investigation, the truth will come out only after the investigation. The incident is from Kotwali area.

Cut off heads of cows thrown

Actually this whole matter is near the Bandi river passing through Kotwali. Four to five severed heads were found there late at night. Their skin was also removed. When the local people got the information about this, a crowd started gathering. Later the police also reached the spot and removed the severed heads from there. Meanwhile, Hindu organizations also reached and there was uproar.

Vehicles were stopped and jam was created
The uproar increased further after buses and cars going towards Jaipur were stopped. During this time, when people tried to clash with the police, the police started using lathis. When the situation started deteriorating after the ruckus and stampede, extra force was called. Some people were detained late at night. It is worth mentioning that two days ago, a similar ruckus took place in Kishangarh area of ​​Ajmer district. The ruckus started after pieces of meat were thrown in the middle of the market. The markets were closed. The police used mild force.