'हमे एक साथ जलाना-अकेला मत छोड़ना', शादी के 3 महीने बाद दोनों की मौत, रूला देगी ये लव स्टोरी
'हमे एक साथ जलाना-अकेला मत छोड़ना', शादी के 3 महीने बाद दोनों की मौत, रूला देगी ये लव स्टोरी
जयपुर. राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले एक कपल ने सुसाइड़ कर लिया। शुक्रवार को दोनो की फोन पर कुछ देर के लिए बात हुई। उसके बाद पत्नी ने अपने पीहर में फांसी लगा ली। उसके परिवार ने उसके पति को फोन किया तो समय वह ट्रक चला रहा था। उसने फोन सुना और उसके बाद ट्रक को सड़क किनारे खड़े कर वहीं पर फांसी लगा ली। एक ही पल में कई सालों की दोस्ती, प्यार और तीन महीने की शादी का अंत हो गया।
तीन महीने पहले हुई थी शादी
दरअसल सीकर जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर जीवराज सिंह और सोनम कंवर की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। दोनो कई महीनों से प्यार में थे और उसके बाद दोनो ने शादी कर ली थी। पाली जिले की सोजत थाना पुलिस ने बताया कि जीवराज सिंह सीकर के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला था। उसकी उम्र करीब 45 साल थी। कुछ समय पहले उसकी पहली पत्नी का देहांत हो गया था। उसके बाद वह सीकर की रहने वाली सोनम कंवर के संपर्क में आया था। दोनो कई महीनों से एक दूसरे को जानते थे और प्यार में थे।
'तुम्हारे कारण लगा रही हूं मौत के गले'
कुछ दिन पहले सोनम अपने पीहर चली गई थी और उधर जीवराज सिंह ट्रक लेकर रवाना हो गया था। वह जालोर जिले से ग्रेनाईट भरकर राज्य के बाहर जा रहा था। शुक्रवार को उसकी बात अपनी पत्नी से हुई थी, दोनो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बाद में सोनम ने फोन काट दिया। कुछ देर के बाद सोनम के परिवार ने जीवराज को फोन मिलाया और कहा कि सोनम ने तुम्हारे कारण सुसाइड कर लिया।
आखिरी लोकेशन सर्च हुई और फंदे से लटका मिला
जीवराज यह सुनकर टूट गया और उसने अपना फोन नोट रिचेबल कर लिया। उधर सोनम की मौत की सूचना जीवराज के बड़े भाई को मिली तो उसने छोटे भाई जीवराज को फोन लगाया। लेकिन फोन बंद आया। उसने आखिरी लोकेशन सर्च की तो पता चला कि ट्रक पाली जिले में है। वहां की पुलिस से संपर्क किया और पुलिस को जगह के बारे में जानकारी दी। शनिवार को पुलिस ने ट्रक तलाश लिया लेकिन ट्रक चालक फंदे पर लटका मिला।
हमे एक साथ जलाना…अकेला मत छोड़ देना
मृतक के पास सुसाइड नोट मिला, उसमें लिखा था कि मेरी सोनू मुझे छोड़कर चली गई। हमने हमेशा साथ रहने का वादा किया था। लेकिन अब हमे एक साथ जलाना। अकेला मत छोड़ देना। परिवार ने दोनो का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया है। सोनम के परिवार वालों ने जीवराज के परिवार पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है।
'Burn us together- don't leave us alone', both died 3 months after marriage, this love story will make you cry
Jaipur. A couple living in Pali district of Rajasthan committed suicide. On Friday, both of them talked on the phone for some time. After that the wife hanged herself in her parental home. When her family called her husband, he was driving a truck at that time. He heard the call and then parked the truck on the roadside and hanged himself there. In a single moment, many years of friendship, love and three months of marriage came to an end.
The marriage took place three months ago
In fact, truck driver Jeevraj Singh and Sonam Kanwar, residents of Sikar district, got married just three months ago. Both were in love for many months and after that both got married. Sojat police station of Pali district said that Jeevraj Singh was a resident of Laxmangarh in Sikar. He was about 45 years old. Some time ago his first wife had died. After that he came in contact with Sonam Kanwar, a resident of Sikar. Both knew each other for many months and were in love.
'I am embracing death because of you'
Sonam had gone to her parental home a few days ago and Jivraj Singh had left with the truck. He was going out of the state with granite from Jalore district. On Friday he talked to his wife, both of them had an argument over something and later Sonam disconnected the call. After some time Sonam's family called Jivraj and said that Sonam committed suicide because of you.
The last location was searched and found hanging from a noose
Jivraj was devastated to hear this and he marked his phone unreachable. On the other hand, when Jivraj's elder brother got the information about Sonam's death, he called his younger brother Jivraj. But the phone was switched off. When he searched the last location, he found out that the truck was in Pali district. He contacted the police there and gave the police information about the place. On Saturday, the police found the truck but the truck driver was found hanging.
Burn us together… don't leave us alone
A suicide note was found near the deceased, in which it was written that my Sonu left me. We had promised to stay together forever. But now burn us together. Don't leave us alone. The family has cremated both of them on the same pyre. Sonam's family has accused Jeevraj's family of harassing her for dowry.