इस शख्स ने पुलिस को हिला दिया, साजिश ऐसी क्राइम पेट्रोल भी पीछे रह जाए

इस शख्स ने पुलिस को हिला दिया, साजिश ऐसी क्राइम पेट्रोल भी पीछे रह जाए

इस शख्स ने हरियाणा-राजस्थान की पुलिस को हिला दिया, साजिश ऐसी क्राइम पेट्रोल भी पीछे रह जाए

चुरू (राजस्थान). कर्जा चुकाने के लिए आप या हम क्या करते हैं…किसी परिचित या दोस्त से उधार लेकर पैसा चुकाने की कोशिश करते हैं। या फिर अपनी प्रॉपर्टी बेचकर कर्जा चुकाते हैं। लेकिन हरियाणा के इस शख्स ने तो ऐसा रास्ता अपनाया कि दो राज्यों की पुलिस को हिलाकर रख दिया। इस केस के खुलासे के बाद एसपी तक दंग रह गए। मामला हरियाणा राज्य का है लेकिन खुलासा राजस्थान में हुआ है।


जब एक ट्रक के अंदर मिली लाश...
चूरू जिले की पुलिस ने इस केस का खुलासा किया है। दरअसल जिले के सादुलपुर थाना इलाके में 17 दिन पहले एक जले हुए ट्रक में एक आदमी की लाश मिली थी। पुलिस इसे हादसा मान रही थी, क्योंकि उसकी लाश केबिन में मिली थी। पुलिस को लग रहा था कि संभव है शॉर्ट सर्किट हुआ हो और वह जल गया हो। लेकिन उसके बाद चुरू पुलिस को हरियाणा के बरवाला इलाके से टिप मिली और केस की जांच शुरू हुई। इसे हत्या में दर्ज किया गया।

राजस्थान के युवक को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि हरियाणा निवासी राजेश यादव को अरेस्ट कर लिया। राजेश ने ऑन लाइन सट्टे में लाखों रुपयों कर्जा कर लिया था। कर्जदार आए दिन उसे परेशान करते थे। इस कारण उसने खुद की जान देने और बीमा क्लेम उठाने का प्लान तैयार कर लिया। उसने हरियाणा के बारवाला गांव से अपने जैसे दिखने वाले दिनेश नाम के एक शख्स को बुलाया और काम देने की बात की।

शराब पिलाकर ट्रक में जला दिया उसे जिंदा
दिनेश बेरोजगार था। दिनेश को लेकर राजेश नौ जून को हरियाणा से चला गया। उसके बाद दिनेश वापस नहीं लौटा। उधर चार पांच दिन इंतजार करने के बाद उसके भाई ओम प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि राजेश नाम के एक व्यक्ति के साथ उसका भाई गया है। इस पर पुलिस ने दिनेश और राजेश दोनो को तलाश करना शुरू किया। जांच राजस्थान तक पहुंची तो पता चला कि दिनेश को राजेश ने काम दिलाने के बहाने राजस्थान लाकर शराब पिलाई और उसके बाद एक ट्रक में उसे जिंदा जला दिया।

क्लेम किया तो पुलिस दिखा क्राइम का एंगल
इसके बाद राजेश कुछ दिन मामला शांत होने का इंजतार करने लगा। मामला शांत होने पर राजेश ने अपने परिचितों से क्लेम के लिए संपर्क किया, लेकिन इस बीच राजेश के बारे में चूरू पुलिस को जानकारी मिल गई और उसे कल अरेस्ट कर लिया गया। उसने बताया कि वह क्लेम की रकम उठाना चाहता था। इसलिए अपने जैसी कद काठी के एक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया।

This person shook the police, such a conspiracy that even Crime Petrol will be left behind

Churu (Rajasthan). What do you or I do to pay off debt…we try to pay by borrowing money from an acquaintance or friend. Or we pay off the debt by selling our property. But this person from Haryana adopted such a path that shook the police of two states. After the disclosure of this case, even the SP was stunned. The case is of Haryana state but the disclosure has happened in Rajasthan.

When a dead body was found inside a truck…

Churu district police has disclosed this case. Actually, 17 days ago, a man's dead body was found in a burnt truck in Sadulpur police station area of ​​the district. Police was considering it an accident, because his dead body was found in the cabin. Police felt that it is possible that there was a short circuit and he got burnt. But after that Churu police got a tip from Barwala area of ​​​​Haryana and investigation of the case started. It was registered as murder.

Haryana police arrests Rajasthan youth
Churu SP Jai Yadav said that Rajesh Yadav, a resident of Haryana, has been arrested. Rajesh had taken a loan of lakhs of rupees in online betting. The creditors used to harass him every day. Due to this, he prepared a plan to commit suicide and claim the insurance. He called a person named Dinesh, who looked like him, from Barwala village of Haryana and talked about giving him a job.

He was made to drink alcohol and burnt alive in a truck
Dinesh was unemployed. Rajesh left Haryana on June 9 with Dinesh. After that Dinesh did not return. On the other hand, after waiting for four-five days, his brother Om Prakash informed the police that his brother had gone with a person named Rajesh. On this, the police started searching for both Dinesh and Rajesh. When the investigation reached Rajasthan, it was found that Rajesh brought Dinesh to Rajasthan on the pretext of getting him a job and made him drink alcohol and then burnt him alive in a truck.

When the claim was made, the police saw the crime angle
After this, Rajesh started waiting for a few days for the matter to calm down. When the matter cooled down, Rajesh contacted his acquaintances for the claim, but in the meantime Churu police got information about Rajesh and he was arrested yesterday. He told that he wanted to collect the claim amount. That is why he burnt alive a young man of his height and build.