पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर
चूरू। दूध बेचकर घर लौट रहे युवक की बाइक को सोमवार दोपहर पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को लहूलुहान हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसे की सूचना मिलने पर दूधवाखारा पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। दूधवाखारा थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसला निवासी पवन कुमार ने रिपोर्ट दी कि परिवार में उसका भाई गोकलचंद (35) सोमवार सुबह बाइक पर चूरू दूध बेचने आया था। दोपहर तक दूध बेचकर वापस बाइक पर गांव जा रहा था।
तभी ख्याली स्टैंड के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गोकलचंद गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल गोकलचंद को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, सोमवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
यह खबर भी पढ़ें:-
- बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आई महिला
- बीकानेर: अचानक तबीयत हुई खराब और हो गयी युवक की मौत
- रविंद्र भाटी के खिलाफ मामला दर्ज:दो दिन पहले एसपी ऑफिस का घेराव किया था, CID-CB करेगी जांच
- बहू के नहीं हुए बच्चे, तो सास ने करवाया गैंगरेप, चिखती चिल्लाती रही बहू, कमरे के बाहर पहरा दे रही थी सास
- मैं तुम्हें पसंद नहीं करती...सुहागरात में दूल्हे से बोली दुल्हन, फिर कर दिया तगड़ा कांड
- किन्नर को दांतों से काटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, इंसान नहीं हैवान निकला प्रेमी
- पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और खुद मर गई, नीबू पानी पीते ही बन गया जहर
Bike riding youth dies due to collision with pickup, was returning home after selling milk
Churu. The bike of a young man returning home after selling milk was hit by a pickup on Monday afternoon. The young man injured in the accident was taken in a bloody condition to the emergency ward of Government DB Hospital in a private vehicle, where the young man died during treatment.
The hospital outpost police kept the body in the mortuary. On receiving information about the accident, Doodhwakhara police reached the hospital and collected information about the incident. Pradeep Kumar, head constable of Doodhwakhara police station, said that Sirsala resident Pawan Kumar reported that his brother Gokalchand (35) had come to the family on Monday morning to sell churu milk on a bike. By noon he was going back to the village on bike after selling milk.
Then near the Khayali stand, a pickup coming from the front hit the bike. Gokalchand was seriously injured in the accident. The people present on the spot took the injured Gokalchand in a private vehicle to the emergency ward of Government DB Hospital, where he died during treatment. After the accident, the pickup driver fled leaving the pickup on the spot. Police registered a case against the pickup driver. Meanwhile, postmortem of the dead body was done on Monday evening and handed over to the family members.