20 हजार रुपए के इनामी बदमाश, चर्चित हत्याकांड में फरार मुख्य बदमाश गिरफ्तार

20 हजार रुपए के इनामी बदमाश, चर्चित हत्याकांड में फरार मुख्य बदमाश गिरफ्तार

20 हजार रुपए के इनामी बदमाश, चर्चित हत्याकांड में फरार मुख्य बदमाश गिरफ्तार

चूरू के चर्चित महेन्द्र गोदारा हत्याकांड में पैरोल से बाहर आने के बाद फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे बदमाश पर सात से अधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले हैं। गिरफ्तार आरोपी जिले का हार्डकोर अपराधी है।

एसपी जय यादव ने बताया कि एजीटीएफ टीम ने पैरोल से फरार हार्डकोर अपराधी गाजसर निवासी श्रवण बुडानिया को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। श्रवण बुडानिया जिले का हार्डकोर अपराधी है। जो महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद वह पैरोल पर बाहर आ गया था। जिसे 18 जनवरी को फिर जेल में उपस्थित होना था, लेकिन वह पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था।

एसपी जय यादव ने बताया कि फरारी के दौरान श्रवण अपने दुश्मनों के मर्डर का प्लान बना रहा था। हत्या के लिए हथियार और अन्य संसाधन जुटाने के लिए वह गुजरात गया था, जहां से चूरू पुलिस ने उसको अपने शिकंजे में कस लिया। एसपी जय यादव ने बताया कि श्रवण गुजरात में ट्रक ड्राइवर था। इसके अलावा बीकानेर और गुजरात के एरियों में उसने अधिकतर फरारी काटी है। वह लगातार एक जगह नहीं रहा। कुछ दिनों के बाद ही अपनी लोकेशन बदलता रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल सज्जन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, धर्मवीर, रमाकांत और कुलदीप शामिल रहे।

Criminal carrying a reward of Rs 20 thousand, main criminal absconding in famous murder case arrested

Police has arrested a criminal carrying a reward of Rs 20,000 who was absconding after coming out of parole in the famous Mahendra Godara murder case of Churu, from Ahmedabad, Gujarat. More than seven cases are registered against the absconding criminal. In which there are cases of murder, attempt to murder and assault. The arrested accused is a hardcore criminal of the district.

SP Jai Yadav said that the AGTF team has arrested hardcore criminal absconding from parole, Shravan Budaniya, resident of Gajsar, from Ahmedabad, Gujarat. Shravan is a hardcore criminal of Budaniya district. Who was the main accused in Mahendra Godara murder case. Whom the police had arrested. After which he came out on parole. He was to appear in jail again on January 18, but he absconded after getting parole.

SP Jai Yadav told that during his absconding, Shravan was planning to murder his enemies. He had gone to Gujarat to collect weapons and other resources for the murder, from where the Churu police caught hold of him. SP Jai Yadav told that Shravan was a truck driver in Gujarat. Apart from this, he has spent most of his time in the areas of Bikaner and Gujarat. He did not stay in one place continuously. He keeps changing his location only after a few days. The team that took action included Head Constable Sajjan Kumar, Head Constable Rakesh Kumar, Dharamveer, Ramakant and Kuldeep.