बहू के नहीं हुए बच्चे, तो सास ने करवाया गैंगरेप, चिखती चिल्लाती रही बहू, कमरे के बाहर पहरा दे रही थी सास

राजस्थान से एक सास ने अपनी ही बहू के साथ गैंगरेप करवा दिया। बहू कमरे के अंदर थी, तभी सास ने दो लोगों को भेजकर बहू का रेप करवा दिया। कोई आ न जाए इसलिए सास कमरे के बाहर पहरा दे रही थी

बहू के नहीं हुए बच्चे, तो सास ने करवाया गैंगरेप, चिखती चिल्लाती रही बहू, कमरे के बाहर पहरा दे रही थी सास

बहू के नहीं हुए बच्चे, तो सास ने करवाया गैंगरेप, चिखती चिल्लाती रही बहू, कमरे के बाहर पहरा दे रही थी सास

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक सास ने अपनी ही बहू के साथ गैंगरेप कराया। रेप करने वालों को खुद घर बुलाया और उसके बाद उन्हें अपनी बहू के पास कमरे में भेज दिया। सास बाहर पहरा देती रही। इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी देकर दोनों आरोपी फरार हो गए।लेकिन कुछ दिन के बाद पीड़ित महिला के पति को इसका अंदाजा लगा तो अब आरोपियों के खिलाफ जिले के पदमपुर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने गोपी राम बिश्नोई और परमजीत समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ये था मामला
पदमपुर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली 55 साल की महिला का गांव के गोपी राम और परमजीत के साथ अवैध संबंध है। कुछ दिन पहले महिला के बेटे की शादी हुई थी और शादी के 2 साल बाद भी बहू को कोई संतान नहीं हुई। उधर परमजीत और गोपी राम बुजुर्ग महिला की बहू पर गंदी नजर रखते थे। बहू को पता था की सास के इन दोनों के साथ अवैध संबंध है। सास ने बहु को धमकाया था कि अगर परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी तो अंजाम बुरा होगा।

बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा
3 दिन पहले सास और बहू में बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ । इस झगड़े के बाद सास ने बहू को धमकाया और कहा कि अब तेरा इलाज में खुद करुंगी। उसके बाद सास ने परमजीत और गोपी राम को घर बुलाया। उस समय बहू अपने कमरे में आराम कर रही थी। सास ने दोनों को अंदर भेज दिया और खुद बाहर पहरा देने लगी। बहू से गैंगरेप करने के बाद दोनों आरोपियों ने सास के सामने बहू को धमकाया,अगर इसकी जानकारी किसी को भी दी तो पति की हत्या कर देंगे।

घर आया पति ने पत्नी ने बताई पूरी कहानी
पति काम से लौटा तो बहू ने इसकी जानकारी अपने पति को दी और अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है । दोनों आरोपी फरार है। सास का भी नाम रिपोर्ट में दर्ज है।

यह खबर भी पढ़ें:-


When daughter-in-law did not have children, mother-in-law got her gang-raped, daughter-in-law kept screaming, mother-in-law was guarding outside the room.

Shocking news is coming out from Sriganganagar district of Rajasthan. A mother-in-law gang-raped her own daughter-in-law. She herself called the rapists to her home and then sent them to her daughter-in-law's room. Mother-in-law kept guard outside. Both the accused absconded after threatening not to tell anyone about this incident. But after a few days, the husband of the victim woman came to know about it and now a case has been registered against the accused in Padampur police station of the district. Police have registered a case against three people including Gopi Ram Bishnoi and Paramjeet under gangrape and other sections.

this was the case
Padampur police said that a 55-year-old woman living in a village located in the police station area has an illicit relationship with Gopi Ram and Paramjeet of the village. A few days ago, the woman's son got married and even after 2 years of marriage, the daughter-in-law did not have any child. On the other hand, Paramjeet and Gopi Ram kept an evil eye on the daughter-in-law of the elderly woman. The daughter-in-law knew that the mother-in-law was having an illicit relationship with both of them. The mother-in-law had threatened the daughter-in-law that if she informed other members of the family, the consequences would be dire.

fight over children
3 days ago there was a fight between mother-in-law and daughter-in-law over children. After this fight, the mother-in-law threatened the daughter-in-law and said that now she will take care of you herself. After that the mother-in-law called Paramjeet and Gopi Ram home. At that time the daughter-in-law was resting in her room. The mother-in-law sent both of them inside and herself started guarding outside. After gangraping the daughter-in-law, both the accused threatened the daughter-in-law in front of her mother-in-law that if she informed anyone about this, they would kill her husband.

Husband came home, wife told the whole story
When the husband returned from work, the daughter-in-law informed her husband and now a case has been registered in the police station. Both the accused are absconding. Mother-in-law's name is also mentioned in the report.