रेगिस्तान में विकेट तोड़ रहा राजस्थान का ये बॉलर, 12 साल का खिलाड़ी मचा रहा धूम

 0
रेगिस्तान में विकेट तोड़ रहा राजस्थान का ये बॉलर, 12 साल का खिलाड़ी मचा रहा धूम

रेगिस्तान में विकेट तोड़ रहा राजस्थान का ये बॉलर, 12 साल का खिलाड़ी मचा रहा धूम

राजस्थान का रेगिस्तान कहे जाने वाले बाड़मेर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इतना वायरल हुआ है कि 2 दिन में ही लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। यह वीडियो मात्र 20 सेकंड का है। वीडियो में एक नन्हा बॉलर शानदार बॉलिंग एक्शन के साथ फास्ट बॉलिंग कर रहा है। रबड़ की बॉल से वह धड़ाधड़ विकेट तोड़ रहा है।

बायतु से शेयर हुआ वीडियो
उसका वीडियो बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा सीट से विधायक हरीश चौधरी ने शेयर किया है। हरीश चौधरी ने उसे भविष्य का सितारा बताया है। हरीश चौधरी के अलावा नेशनल अवार्ड्स विजेता और समाज सेवा करने वाली रूमा देवी ने भी अब्बास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उसमें लिखा है कि बायतु के होनहार बालक अब्बास का वीडियो देखिए, ऐसे होनहारों को अच्छा प्रशिक्षण मिले तो प्रतिभाएं राज्य व देश का नाम जरूर रोशन करेंगे।

रेगिस्तान में फास्ट बॉलिंग
दरअसल बाड़मेर के बायतु इलाके में रहने वाले 12 साल के अब्बास को फास्ट बोलिंग करते हुए वीडियो दिखाया गया है। चारों तरफ रेत ही रेत है और बीच में वह विकेट गडाकर फास्ट बॉलिंग के प्रैक्टिस करता हुआ दिख रहा है। वह सिर्फ 12 साल का है लेकिन उसकी बाल करने की गति काफी तेज है। वह एक बैट्समैन को बोलिंग करता हुआ और उसका विकेट तोड़ता हुआ दिख रहा है।

पाकिस्तान बार्डर के नजदीक बायतु
उल्लेखनीय है की बाड़मेर का बायतु इलाका पाकिस्तान की बॉर्डर के नजदीक आता है। बाड़मेर से पहले भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उसके बाद भामाशाहों ने प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी दी है।

यह खबर भी पढ़ें:-


This Rajasthan bowler is breaking wickets in the desert, 12 year old player is making noise

A video from Barmer district, which is called the desert of Rajasthan, is becoming increasingly viral on social media. The video has become so viral that lakhs of people have watched this video within 2 days. This video is only 20 seconds long. In the video, a little bowler is bowling fast with great bowling action. He is breaking wickets with a rubber ball.

Video shared from Baytu
Its video has been shared by Harish Chaudhary, MLA from Baytu assembly seat of Barmer district. Harish Chaudhary has called him the star of the future. Apart from Harish Chaudhary, National Awards winner and social worker Ruma Devi has also shared this video of Abbas on social media. It is written in it that watch the video of the promising boy Abbas of Baytu, if such promising children get good training, their talents will definitely bring glory to the state and the country.

fast bowling in the desert
Actually, a video has been shown of 12 year old Abbas, living in Baytu area of Barmer, bowling fast. There is sand all around and in the middle he is seen practicing fast bowling by taking wickets. He is only 12 years old but his hair-doing speed is very fast. He is seen bowling to a batsman and breaking his wicket.

Baytu near Pakistan border
It is noteworthy that Baytu area of Barmer comes close to the border of Pakistan. Even before Barmer, such videos have gone viral on social media. After that, Bhamashahs have also given financial help to their talents to enhance their talents.