दो पल्लेदारों के बैंक अकाउंट फ्रीज, 6 महीने में हुआ था 32 करोड़ का ट्रांजेक्शन, साइबर सिक्युरिटी ने शुरू की जांच

 0
दो पल्लेदारों के बैंक अकाउंट फ्रीज, 6 महीने में हुआ था 32 करोड़ का ट्रांजेक्शन, साइबर सिक्युरिटी ने शुरू की जांच
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

दो पल्लेदारों के बैंक अकाउंट फ्रीज, 6 महीने में हुआ था 32 करोड़ का ट्रांजेक्शन, साइबर सिक्युरिटी ने शुरू की जांच

बीकानेर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की उदासर ब्रांच ने दो पल्लेदारों के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिए हैं। बीते छह महीने में उनके बैंक अकाउंट से करीब 32 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। एसबीआई की कार्रवाई के साथ ही दोनों बैंक अकाउंट की साइबर सिक्युरिटी सेल ने भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में दोनों पल्लेदारों ने बैंक अकाउंट में हुए करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन से अनभिज्ञता जाहिर की है। 

उन्होंने बीते दिनों एक व्यापारी के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए व्यापारी द्वारा धोखा किए जाने की बात कही।एसबीआई के एजीएम नीरज कुमार ने बताया कि बैंक में अकाउंट खुलवाने या किसी अन्य काम के लिए सहयोग उसी व्यक्ति से लें,जो आपके भरोसे का हो। समझ नहीं आने पर बैंक मैनेजर या कार्मिक का सहयोग लिया जा सकता है। 

अनजान व्यक्ति की बातों मेंआने से फ्रॉड होने की आशंका रहती है। किसी भी व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधी गोपनीयता शेयर नहीं करें। लोन दिलाने के नाम परसाइबर फ्रॉड करने वाले इन दिनों सक्रिय हैं, ऐसे में सचेत और सावधान रहना जरूरी है।अन्यथा किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें:-


एसबीआई या संबंधित किसी भी बैंक के अधिकृत मोबाइल एप पर नजर रखें ताकिसमय-समय पर आप द्वारा किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जा सके। ट्रांजेक्शन गलत होने पर तुरंत संबंधित बैंक अधिकारीको बताएं। अनजान लिंक को भी क्लिक नहीं करें। गूगल सर्चिंग में भी कई बार धोखा हो जाता है, बैंक की अधिकृत वेबसाइट हीदेखें। बैंक पर लगे टोल फ्री नंबर को मोबाइल में सेव कर लें।

पल्लेदारों ने ही खुलवाए थे करंट अकाउंट : मैनेजरएसबीआई की उदासर ब्रांच मैनेजर शिवांगी शर्मा ने बताया कि पल्लेदारों ने ही बैंक में करंट अकाउंट खुलवाए थे। अब वे कह रहे हैं,उन्होंने अकाउंट से 32 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन नहीं किया। इस संबंध में साइबर सिक्युरिटी और स्थानीय पुलिस जांच कर रहीहै। आयकर विभाग ने अभी तक बैंक से कोई भी जानकारी नहीं मांगी है।

पेमासर गांव के देबूराम पुत्र गणपतराम जाट और इसी गांव के बजरंग लाल पुत्र सुरजाराम जाट ने पुलिस को बताया कि उनकीजान-पहचान अक्टूबर 2023 में श्रीबालाजी निवासी अरुण शर्मा पुत्र मेघराज से हुई थी। अरुण ने कहा कि वह उन्हें सस्ती ब्याज दरपर लोन दिला देगा। वे आरोपी की बा में आ गए और उन्होंने उदासर ब्रांच में अकाउंट खुलवा लिए। इस दौरान आरोपी भी उनकेसाथ बैंक गया। 

महीनों बीत जाने के बाद भी जब आरोपी ने लोन नहीं दिलाया तो उसे फोन किया, लेकिन उसने कोई रिस्पांस नहींदियाइस बीच उदासर बैंक मैनेजर ने फोन कर अकाउंट की केवाईसी करवाने का कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि आपके बैंक खातों मेंकरोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। इससे पहले उन्हें बैंक में हुए करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।आरोपी अरुण शर्मा ने पल्लेदार देबूराम के बैंक अकाउंट से करीब 7 करोड़, 19 लाख रुपए तथा बजरंग लाल के बैंक अकाउंट से करीब 25 करोड़, 20 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन विभिन्न फर्मों में किया है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Bank accounts of two palledars frozen, transaction worth Rs 32 crore was done in 6 months, cyber security started investigation

Bikaner State Bank of India (SBI) Udasar branch has frozen the bank accounts of two palledars. In the last six months, transactions worth about Rs 32 crore were made from his bank account. Along with the action of SBI, Cyber Security Cell has also started investigation of both the bank accounts. However, in this regard, both the palledars have expressed ignorance about the transactions worth crores of rupees in the bank account.

Recently, while filing a case against a businessman at Jayanarayan Vyas Colony police station, he said that he was cheated by the businessman. SBI AGM Neeraj Kumar said that for opening an account in the bank or for any other work, take help only from the person who Be of your trust. If you do not understand, help can be taken from the bank manager or employee.

There is a possibility of fraud by following the words of an unknown person. Do not share your banking secrets with anyone. These days, people committing cyber fraud in the name of getting a loan are active, hence it is important to be alert and careful. Otherwise, you can get into big trouble.

Keep an eye on the authorized mobile app of SBI or any related bank so that the transactions done by you can be monitored from time to time. If the transaction goes wrong, immediately inform the concerned bank official. Do not even click on unknown links. Many times one gets cheated even in Google searching, check the official website of the bank only. Save the toll free number of the bank in your mobile.

It was the palledars who had opened the current accounts: Manager, Udasar branch manager of SBI, Shivangi Sharma said that it was the palledars who had opened the current accounts in the bank. Now they are saying that they did not make any transaction of Rs 32 crore from the account. Cyber security and local police are investigating in this regard. The Income Tax Department has not yet sought any information from the bank.

Deburam son of Ganpatram Jat of Pemasar village and Bajrang Lal son of Surjaram Jat of the same village told the police that they got acquainted with Arun Sharma son of Meghraj, resident of Shribalaji in October 2023. Arun said that he will get them a loan at a cheaper interest rate. They came under the influence of the accused and got accounts opened in Udasar branch. During this time the accused also went to the bank with him.

Even after months, when the accused did not get the loan, he called him, but he did not respond. Meanwhile, the bank manager called and asked to get the KYC of the account done. He also told that transactions worth crores of rupees have taken place in your bank accounts. Before this, he had no information about the transactions worth crores of rupees done in the bank. Accused Arun Sharma had withdrawn about Rs 7 crore, 19 lakh from the bank account of Palledar Deburam and about Rs 25 crore, 20 lakh from the bank account of Bajrang Lal. The transaction has been done in different firms.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT