टिफिन सेंटर चला रहा था लोरेन्स गैंग का गुर्गा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

 0
टिफिन सेंटर चला रहा था लोरेन्स गैंग का गुर्गा,पुलिस ने किया गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

टिफिन सेंटर चला रहा था लोरेन्स गैंग का गुर्गा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो दिन पहले हुई कार्रवाई के दौरान अन्य साथी हुए फरारसीकर/खाटूश्यामजी. जयपुर में बिल्डर से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में मानसरोवर थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को खाटूश्यामजी से गिरफ्तार किया है। आरोपी झुंझुनूं का इस्लामपुर निवासी शिवम जांगिड़ (22) पुत्र अनिल कुमार है।

 जो कई महीनों से आभावास रोड पर किराये का मकान लेकर रह रहा था। यहां वह एक टिफिन सेंटर चला रहा था। जयपुर के बिल्डर को धमकी देने के लिए मोबाइल की सिम उसी ने गैंग को उपलब्ध करवाई थी। पुलिस ने मामले में फोन पर धमकी देने वाले मध्यप्रदेश निवासी ऋषभ शर्मा (27) उर्फ रावण, झुंझुनूं निवासी दीपक कुमार आल्हा व गंगानगर निवासी विंकल अरोड़ा को भी अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।

गैंग के अन्य गुर्गे हुए फरार
पुलिस सुत्रों के अनुसार खाटूश्यामजी में दो दिन पहले पकड़े गए शिवम के साथ लॉरेंस गैंग के अन्य दो- तीन सदस्य भी साथ थे। पर पुलिस की कार्रवाई से पहले ही भनक लगने पर वे फरार हो गए। ऐसे में पुलिस के हाथ केवल शिवम ही लग पाया।

इंस्टाग्राम से करते थे कॉल, वारदात की थी योजना
आरोपी के मकान में बाहरी लोगों का आना- जाना लगा रहता था। रंगदारी के लिए वे इंस्टाग्राम पर कॉल करते थे। सुत्रों के अनुसार वे किसी वारदात को अंजाम देने की योजना भी बना रहे थे। पर इससे पहले ही जयपुर पुलिस ने कार्रवाई कर दी। जिसमें शिवम तो पकड़ा गया, लेकिन बाकी साथी फरार हो गए।

यह खबर भी पढ़ें:-


Lawrence gang's henchman was running Tiffin Centre, police arrested him

During the action taken two days ago, other accomplices became absconders/Khatushyamji. Mansarovar police station has arrested a henchman of Lawrence Bishnoi gang from Khatushyamji for demanding extortion money of Rs 50 lakh from a builder in Jaipur. The accused is Shivam Jangid (22), son of Anil Kumar, resident of Islampur, Jhunjhunu.

  Who was living in a rented house on Abhawas Road for many months. Here he was running a tiffin centre. He had provided the mobile SIM to the gang to threaten the builder of Jaipur. Police have also arrested Madhya Pradesh resident Rishabh Sharma (27) alias Ravan, Jhunjhunu resident Deepak Kumar Alha and Ganganagar resident Vinkal Arora from different places, who had given threat over phone.

Other gang henchmen absconded
According to police sources, along with Shivam, who was caught two days ago in Khatushyamji, two-three other members of Lawrence gang were also with him. But when they got wind of the police action, they fled away. In such a situation, only Shivam could be caught by the police.

Used to make calls from Instagram, planned the crime
Outsiders kept coming and going in the house of the accused. They used to call on Instagram for extortion. According to sources, they were also planning to commit some crime. But even before this, Jaipur Police took action. In which Shivam was caught, but the rest of the accomplices escaped.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT