10 दिन पहले खरीदी थी नई गाड़ी, हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक साथ उठी 6 अर्थियां

10 दिन पहले खरीदी थी नई गाड़ी, हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक साथ उठी 6 अर्थियां

10 दिन पहले खरीदी थी नई गाड़ी, हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक साथ उठी 6 अर्थियां

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना में मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं इन लोगों की गाड़ी की जिस ट्रक के साथ टक्कर हुई उसे भी जब्त कर लिया गया है। लेकिन परिवार के लोगों से अभी यह सदमा बर्दाश्त नहीं हो रहा. ...

पति पत्नी सहित कई लोगों की मौत
आपको बता दे कि घटना में मनीष शर्मा और उनकी पत्नी अनीता शर्मा, सतीश शर्मा,पूनम,संतोष और मनीष के दोस्त कैलाश की मौत हो गई। जबकि 9 साल के मनन और 5 साल की दीपाली की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर किया गया।

यह खबर भी पढ़ें:-


10 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी
मनीष एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। जबकि उसने अपने छोटे भाई सतीश को एक डिपार्टमेंटल स्टोर खुला कर दिया था। जब दुकान अच्छी चलना शुरू हुई तो मनीष ने भी नौकरी छोड़ दी और दोनों भाई वही काम करने लगे। करीब 10 दिन पहले ही मेहनत की कमाई से ईको गाड़ी खरीदी थी...

मां नहीं गई इसलिये बच गई
इसलिए ही नई गाड़ी को लेकर उन्होंने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जाने का प्लान बनाया। मनीष ने 5 साल पहले सीकर में मकान बनाया था यहां उसकी मां मंजू भी साथ रहती है। वहीं पड़ोस में ही मामा का मकान भी है। दोनों भाइयों ने जाने से पहले मां मंजू को भी अपने साथ जाने के लिए कहा लेकिन मां ने मना कर दिया।


वीडियो काल से कराए अंतिम दर्शन
वरना आज मां भी इस हादसे में खत्म हो सकती थी। आपको बता दे कि घटना में मृत मनीष अपनी बेटी दीपाली से बेहद प्यार करते थे। लेकिन अब वही दीपाली अनाथ हो चुकी है क्योंकि हादसे में उसके माता और पिता दोनों की मौत हो गई। जब उसके माता-पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था तो पुलिस वालों ने वीडियो कॉल के जरिए अंतिम दर्शन करवाए।

यह खबर भी पढ़ें:-


Bought a new car 10 days ago, entire family lost in an accident, 6 dead at once

Six people died in a tragic road accident on Monday morning in Sawai Madhopur, Rajasthan. The last rites of those who died in the incident were performed. The truck with which their car collided has also been seized. But the family members are not able to bear this shock right now. ,

Many people including husband and wife died
Let us tell you that Manish Sharma and his wife Anita Sharma, Satish Sharma, Poonam, Santosh and Manish's friend Kailash died in the incident. Whereas, when the condition of 9 year old Manan and 5 year old Deepali became critical, they were referred to Jaipur.

Bought the car 10 days ago
Manish used to work in a private company. Whereas he had opened a departmental store to his younger brother Satish. When the shop started doing well, Manish also left his job and both the brothers started doing the same work. Bought an eco car about 10 days ago with my hard earned money...

I survived because my mother didn't go.
That's why he made a plan to go to Ranthambore Trinetra Ganesh with a new car. Manish had built a house in Sikar 5 years ago, where his mother Manju also lives with him. There is also my uncle's house in the neighbourhood. Before leaving, both the brothers asked mother Manju to go with them but the mother refused.


last darshan through video call
Otherwise today mother too could have died in this accident. Let us tell you that Manish, who died in the incident, loved his daughter Deepali very much. But now the same Deepali has become orphan because both her mother and father died in the accident. When his parents were being cremated, the policemen conducted the last rites through video call.