राजस्थान में कितनी लोकसभा सीटें हार रही है बीजेपी, अमित शाह ने कर दिया खुलासा

 0
राजस्थान में कितनी लोकसभा सीटें हार रही है बीजेपी, अमित शाह ने कर दिया खुलासा

राजस्थान में कितनी लोकसभा सीटें हार रही है बीजेपी, अमित शाह ने कर दिया खुलासा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भारतीय जनता पार्टी में राजनीति का चाणक्य माना जाता है। लेकिन उनका एक बयान सुर्खियों में है जो राजस्थान की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दे कि अमित शाह नेए हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया जिसमेंअमित शाह ने कहा कि राजस्थान में हमारी एक दो सीट की कटौती हो सकती है लेकिनए नतीजे अलग होंगे क्योंकि भाजपा 400 सीट पूरे देश में जीतेगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में भाजपा को अच्छी बढ़त मिलेगी।

इन सीटों को बीजेपी ने माना कमजोर
आपको बता दे कि राजस्थान में चुनाव होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सीकर, बाड़मेर, झुंझुनू जैसी कई सीटों को कमजोर माना था। इन सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी की जीत के लिए कई कार्यक्रम किए। फिर चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का कार्यक्रम हो या फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो। इतना ही नहीं इन इलाकों में लगातार भाजपा के अलग.अलग प्रभारी दौरे करते रहे।

राजस्थान में बीजेपी नहीं लगा पाएगी हैट्रिक
इससे पहले दो बार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए गठबंधन के तहत 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल की लेकिन यदि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान यदि सच में परिणाम में दिखता है तो भाजपा की जीत की हैट्रिक नहीं होगी। इस बार चुनाव में भाजपा के कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में है।गहलोता का दावा हम इतनी सीट जीत रहे

How many Lok Sabha seats BJP is losing in Rajasthan, Amit Shah revealed

Union Home Minister Amit Shah is considered the Chanakya of politics in the Bharatiya Janata Party. But one of his statements is in the headlines which remains a topic of discussion in Rajasthan politics. Let us tell you that Amit Shah recently gave an interview to a media house in which Amit Shah said that one or two seats may be reduced in Rajasthan but the results will be different because BJP will win 400 seats in the entire country. With this, BJP will get a good lead in many states like Maharashtra.

BJP considered these seats weak
Let us tell you that before the elections in Rajasthan, Bharatiya Janata Party had considered many seats like Sikar, Barmer, Jhunjhunu as weak. The party organized many programs for the victory of its candidates on these seats. Be it the program of Prime Minister Narendra Modi's meeting or the road show of Union Home Minister Amit Shah. Not only this, different in-charges of BJP kept visiting these areas continuously.

BJP will not be able to score a hat-trick in Rajasthan
Earlier, twice in Rajasthan, Bharatiya Janata Party won 25 out of 25 seats under the NDA alliance, but if the statement of Union Home Minister Amit Shah is really reflected in the results, then it will not be a hat-trick of victory for BJP. This time in the elections, there are many BJP candidates who are contesting for the third consecutive time. Gehlota claims that we are winning so many seats.