'अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तानाशाही कदम', अशोक गहलोत बोले- '400 पार का शोर मचा रही BJP को...'
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तानाशाही कदम', अशोक गहलोत बोले- '400 पार का शोर मचा रही BJP को...
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले (Delhi Excise Policy Case) में गिरफ्तार कर लिया. पद पर रहने के दौरान किसी सीएम की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है, जिसके बाद देशभर में सियासत गरमा गई. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी इस गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे तानाशाही कदम बताया.
केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा
अशोक गहलोत ने गुरुवार रात 12:50 बजे की गई अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा है. ऐसा देश में पहली बार देखा जा रहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना ही रह गया है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. ऐसा लगता है कि दिन रात 400 पार का शोर मचा रही भाजपा को 200 सीटों का भी आत्मविश्वास नहीं है. इसलिए इस तरह के तानाशाही कदम रोज उठाए जा रहे हैं.
पहले झारखंड के मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal की गिरफ्तारी केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा है। ऐसा देश में पहली बार देखा जा रहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। ईडी का काम केवल… — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2024
आज जयपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने अपना एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कहा, 'ईडी के द्वारा हमारे कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. विरोध लाजमी है. अब संग्राम सड़कों पर होगा. मैं राजस्थान के सारे क्रांतिकारी साथियों से अपील करता हूं रातोंरात चलकर शुक्रवार सुबह प्रदेश कार्यालय पर पहुंचें. आज जयपुर के अंदर भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.'
कट्टर ईमानदार पार्टी और उस के ईमानदार सेवाभावी नेता से घबराई बीजेपी ने आख़िर हमारे राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को असंवैधानिक रूप से गिरफ़्तार कर लिया है।
आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा कल विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा@NaveenPaliwal_ pic.twitter.com/Ksj7qe52O3 — AAP Rajasthan (@AAPRajasthan) March 21, 2024
आखिर क्या है ये पूरा मामला?
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार एवं धन शोधन से संबद्ध है. हालांकि, बाद में यह नीति रद्द कर दी गई. आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी के आरोपपत्र में केजरीवाल के नाम का उल्लेख कई बार किया गया है. एजेंसी का आरोप है कि आरोपी आबकारी नीति बनाने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे. यह नीति बनाने और इसे लागू करने के लिए आप पर रिश्वत लेने का आरोप हैं. ईडी ने हाल में एक बयान में आरोप लगाया था कि बीआरएस नेता कविता (46) और कुछ अन्य ने आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये अदा कर आबकारी नीति में फायदा पाने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया जैसे आप के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची थी.
'Arvind Kejriwal's arrest is a dictatorial step', Ashok Gehlot said - 'BJP is making noise beyond Rs 400...'
Aam Aadmi Party (AAP) convenor and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal was arrested by the Enforcement Directorate (ED) on Thursday night in a money laundering case related to excise policy. This is the first case of arrest of a CM while in office, after which politics heated up across the country. Former Chief Minister of Rajasthan and Congress leader Ashok Gehlot also reacted to this arrest and called it a dictatorial step.
'The height of misuse of central agencies'
Ashok Gehlot wrote in his X post made at 12:50 pm on Thursday night, 'First the arrest of Jharkhand Chief Minister Hemant Soren and now Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is the pinnacle of misuse of central agencies. It is being seen for the first time in the country that leaders holding constitutional posts are being arrested. ED's work is now limited to political sabotage only. Democracy is being murdered. It seems that BJP, which is making noise of 400 votes day and night, does not have the confidence of even 200 seats. That's why such dictatorial steps are being taken every day.
There will be a big demonstration in Jaipur today
Meanwhile, Aam Aadmi Party state president Naveen Paliwal, while sharing a video on Instagram, said, 'Our staunchly honest Chief Minister and Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal has been arrested by the ED. Protest is inevitable. Now the fight will take place on the streets. I appeal to all the revolutionary friends of Rajasthan to march overnight and reach the state office on Friday morning. There will be a massive protest inside Jaipur today.
What is this whole matter after all?
This case pertains to alleged corruption and money laundering in the preparation and implementation of Delhi Excise Policy for 2021-22. However, this policy was later canceled. AAP leaders Manish Sisodia and Sanjay Singh are in judicial custody in the case. Kejriwal's name has been mentioned several times in the ED chargesheet. The agency alleges that the accused were in contact with Kejriwal to formulate excise policy. You are accused of taking bribe to formulate and implement this policy. The ED had recently alleged in a statement that BRS leader Kavita (46) and some others had conspired with top AAP leaders like Kejriwal and Sisodia to get benefits in excise policy by paying Rs 100 crore to the Aam Aadmi Party. .