पति के सामने पत्नी का सिर हो गया धड़ से अलग, चिथड़े में बदल गया पूरा शरीर, 5 साल की बेटी जहां बैठी थी वहां गिरा सिर
पति के सामने पत्नी का सिर हो गया धड़ से अलग, चिथड़े में बदल गया पूरा शरीर, 5 साल की बेटी जहां बैठी थी वहां गिरा सिर
राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में मैथी की फसल थ्रेसर मशीन से काटने के दौरान 26 साल की टीना का शरीर भी कट गया। उसके कपड़े थ्रेसर में फंसे, फिर बाल फंस गए और पति एवं पूरे परिवार के सामने टीना का सिर अलग और धड़ अलग जाकर गिर गया। परिवार वालों के रौंगटे खड़े हो गए। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। देर रात टीना का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
निंबाहेड़ा के मामदेव गांव में हादसा
दरअसल जिले में निंबाहेड़ा कस्बे के बागरा मामादेव गांव में बुधवार शाम के समय यह घटना घटित हुई। पुलिस ने बताया कि देवीलाल धाकड़ जो की टीना का ससुर है, उन्होंने केस दर्ज करवाया है । 26 साल की टीना , उसका पति कन्हैया और परिवार के अन्य लोग खेत में मेथी निकील रहे थे । मेथी की फसल को थ्रेसर मशीन से साफ किया जा रहा था । इसी दौरान टीना मशीन के अंदर चली गई ।
थ्रेशर के पास बैठी थी बेटी
टीना की 5 साल की बेटी थ्रेसर मशीन के नजदीक ही बैठी हुई थी। उसकी साड़ी मशीन में फंसी और परिवार के सामने ही शरीर टुकड़ों में बंट गया। हालत यह हो गई कि पूरे खेत में खून ही खून फैल गया। उसका धड़ नजदीक ही तिरपाल पर आ गिरा। वहीं पर बेठी बैठी हुई थी। सिर पर एक भी बाल नहीं बचा था।
मशीन को उल्टा घुमाकर निकाला शव
पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल ने अपनी पति टीना के शव को निकालने के लिए थ्रेसर मशीन के रोलर को उल्टा घुमाया, तब जाकर साड़ी और लिपटे हुए बालों को थ्रेशर मशीन के ज्वाइंटर से बाहर निकाला जा सका । शव को एंबुलेंस में रखवा कर निंबाहेड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों ने देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पांच साल की बेटी के सामने मां की मौत हो गई, पूरा परिवार सदमे में है । बेटी अपनी मां के पास जाने के लिए रोए जा रही है।
Wife's head got separated from her body in front of husband, whole body turned into rags, head fell where 5 year old daughter was sitting.
26 year old Tina's body was also cut while cutting fenugreek crop with a thresher machine in Chittorgarh district of Rajasthan. Her clothes got entangled in the thresher, then her hair got entangled and in front of her husband and the entire family, Tina's head and torso fell apart. The family members got goosebumps. There is a stir after this incident. Tina was cremated late at night.
Accident in Mamdev village of Nimbahera
Actually, this incident happened on Wednesday evening in Bagra Mamadev village of Nimbahera town in the district. Police said that Devi Lal Dhakad, who is Tina's father-in-law, has registered a case. 26 year old Tina, her husband Kanhaiya and other family members were growing fenugreek in the field. The fenugreek crop was being cleaned with a thresher machine. Meanwhile Tina went inside the machine.
Daughter was sitting near the thresher
Tina's 5 year old daughter was sitting near the thresher machine. Her saree got stuck in the machine and her body got torn into pieces in front of her family. The situation became such that blood spread all over the field. His torso fell on the tarpaulin nearby. She was sitting there. There was not a single hair left on the head.
Dead body was taken out by turning the machine upside down
Police said that Kanhaiyalal turned the roller of the thresher machine upside down to take out the body of his wife Tina, only then the saree and wrapped hair could be taken out from the jointer of the thresher machine. The body was kept in the ambulance and kept in the mortuary of Nimbahera Hospital. The family cremated the body late in the evening. Mother died in front of her five year old daughter, the entire family is in shock. The daughter is crying to go to her mother.