भारत में फिर डराने लगा कोरोना, राजस्थान में 2 माह का शिशु संक्रमित, दो दिनों में दो मौतें
राजस्थान में कोरोना की वापसी: डीडवाना का दो माह का शिशु AIIMS जोधपुर में भर्ती, राज्य में कुल 15 केस, सरकार सतर्क, जानिए जिलेवार स्थिति।

भारत में फिर डराने लगा कोरोना, राजस्थान में 2 माह का शिशु संक्रमित, दो दिनों में दो मौतें
MYCITYDILSE | 26 मई 2025 | भारत
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी देखने को मिल रही है। नए वैरिएंट के चलते पिछले दो दिनों में दो मरीजों की मौत हो चुकी है – एक बेंगलुरू और दूसरा महाराष्ट्र के ठाणे में। शनिवार को देशभर में 23 नए केस दर्ज हुए, जिससे कुल एक्टिव केसों की संख्या 363 हो गई है।
कोरोना का फिर फैलाव: राजस्थान में 2 माह का शिशु संक्रमित
राजस्थान में फिलहाल कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन चिंता की बात यह है कि 25 मई को सामने आए तीन नए मामलों में एक दो माह का शिशु भी शामिल है। यह शिशु नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र का निवासी है, जिसे गंभीर स्थिति में AIIMS जोधपुर के NICU में भर्ती किया गया है।
अन्य मरीज भी मिले, 27 वर्षीय युवक – उदयपुर, 68 वर्षीय वृद्ध – अजमेर के केकड़ी कस्बे की सुभाष कॉलोनी
राज्य में अब तक इस वर्ष कुल 15 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई मृत्यु नहीं हुई है।
जिलेवार कोविड मरीज:
-
जयपुर और उदयपुर – 3-3 मरीज, जोधपुर, अजमेर – 2-2 मरीज, फलौदी, सवाईमाधोपुर, कुचामन – 1-1 मरीज
स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से बचना अभी भी ज़रूरी है।