बीकानेर: युवक ने "जय भवानी" बोलकर पुल से कूदा, अस्पताल में भर्ती

 0
बीकानेर: युवक ने "जय भवानी" बोलकर पुल से कूदा, अस्पताल में भर्ती
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: युवक ने "जय भवानी" बोलकर पुल से कूदा, अस्पताल में भर्ती

बीकानेर के पलाना पुलिये से अचानक एक युवक जय भवानी बोलकर नीचे कूद गया। ऐसा नजारा देखकर लोग हक्केबक्के रह गए। जैसे ही युवक कूदा, लोग भागकर नीचे गए और उसे संभाला और तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार एक युवक अचानक पुल पर चढ़ा। जोर से बोला- "जय भवानी!" कोई कुछ समझता, रोकता-टोकता उससे पहले कूद गया। 

लोग दौड़े। संभाला और देखा तो चोटें गहरी लगी थी। हाथों-हाथ जगह-जगह फोन किये। एंबुलेंस आई और उसमें पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। यहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। अलग-अलग विभाग के डॉक्टर्स जांच-पड़ताल कर रहे हैं। हालत ठीक बताई जा रही है। बीकानेर में हाइवे पर पलाना पुलिया है। यहां पास में सड़क पर काम कर रहे श्रमिकों ने जब युवक को पूलिये से कूदते देखा तो दौड़कर उठाया।

एंबुलेंस में हॉस्पिटल लाये पृथ्वीराज कहते हैं, "मेरे पास फोन आया था, हाथों-हाथ पहुंचकर हॉस्पिटल लाया।"
ट्रोमा सेंटर में भर्ती युवक खुद अस्पष्ट बोलते हुए खुद का नाम तेजाराम बता रहा है। बताता है कानासर की बड़ी ढाणी के पास रहने वाला है। कूदा क्यों? सवाल पर सिर पर हाथ रखकर इशारा करता है माथौ घूमग्यो, "जय भवानी" बोल्यो अर कूदग्यो।् पुलिस ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर पड़ताल शुरू की है। अभी युवक के परिवार का पता नहीं चल पाया है। उसके कूदने या गिरने के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT