संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ खेली फूलों की होली

संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ खेली फूलों की होली

संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ खेली फूलों की होली

बीकानेर । संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने रविवार को सेवा आश्रम के विशेष बच्चों के साथ फूलों की होली खेली।

इस दौरान उन्होंने बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां वितरित की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी मेलजोल बढ़ाता है। ऐसे अवसरों पर विशेष बच्चों के साथ खुशियां बांटने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बच्चों के साथ फूलों की होली खेली और बच्चों के गुलाल का तिलक लगाया।

इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, अधीक्षक नारी निकेतन शारदा चौधरी, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अरुण सिंह, सेवा आश्रम के कार्मिक लक्ष्मी, गुंजन , डॉ अनुराधा पारीक, सरोज, सुन्दर लाल, मनोज, तोलसिह, पृथ्वी आदि उपस्थित रहे।

Divisional Commissioner played holi of flowers with children

Bikaner . Divisional Commissioner Vandana Singhvi played Holi of flowers with the special children of Seva Ashram on Sunday.

During this, he wished the children a happy Holi and distributed sweets. He said that the festival of Holi increases mutual interaction. On such occasions, efforts should be made to share happiness with special children. He played Holi with flowers with the children and applied tilak of gulal to the children.

During this, Joint Director of Social Justice and Empowerment Department LD Panwar, Superintendent Nari Niketan Sharda Chaudhary, Assistant Director Child Empowerment Department Arun Singh, Seva Ashram personnel Lakshmi, Gunjan, Dr. Anuradha Pareek, Saroj, Sundar Lal, Manoj, Tolsih, Prithvi etc. Be present.