गौ धन मित्र - गौ सेवा में अग्रिण  संस्था वर्षों से गंदी पड़ी गायों की बनी खेली को साफ कर किया गौ सेवा कार्य

गौ धन मित्र - गौ सेवा में अग्रिण  संस्था वर्षों से गंदी पड़ी गायों की बनी खेली को साफ कर किया गौ सेवा कार्य

गौ धन मित्र - गौ सेवा में अग्रिण  संस्था वर्षों से गंदी पड़ी गायों की बनी खेली को साफ कर किया गौ सेवा कार्य ।

 बीकानेर के लाली बाई पार्क के पास गायों की पानी पीने हेतु बनाई गई कुण्डी जो कई सालों से साफ नहीं हुई थी उसे गौ धन मित्र के साथियों ने मिल कर साफ किया । दुनिया भर की थैलियां गन्दगी का अंबार निकाला गया । पुनः पानी के टैंकरों से भरा गया ।


 आपको विदित हो की कई दिनों से शहर के अंदर  प्लास्टिक को बंद करने के आदेश के बावजूद इतनी थैलियां का अंबार हो जाता है की हवा के माध्यम से उड़ उड़ कर नालियों को जाम कर देती है इसी तरह कई वर्षो से गायों की बनी कुंडी में यह थैलियां इक्ट्ठी होती चली गई इसका दूष परिणाम यह हुआ की कुंडी में थैलियों का जमावडा इकठ्ठा हो गया गौ धन मित्र के गौ सेवी मित्रों ने मिल कर कड़ी मेहनत के बाद साफ किया तब जाकर सफाई हो सकी अगर स्थानीय जन नेता अगर ध्यान दे तो ऐसी समस्या न उत्पन हो प्लास्टिक की थैलियों व उनसे बने उत्पाद कितने घातक हम सभी जानते इसका नजारा कुंडी से निकले कचरे के ढेर से पता लग सकता गौ धन मित्र जन जन से अपील करता है प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करने से बचे जिससे ऐसी घटना न हो , गौ माता के पेट यह थैलियां जान से बचे और उनके जान बच सके । गौ धन मित्र के सेवा कार्य में श्री नवीन जी स्वामी, नारायण जी स्वामी, इस्शाक, अनिशिया,ईश्वर जी, शुभम जोशी आदि ने मिलकर इस सेवा कार्य पूर्ण किया । गौ धन मित्र इन सभी का आभारी है ।

Gau Dhan Mitra - a leading organization in cow service, did cow service work by cleaning the cow dung cakes that had been dirty for years. 

  The friends of Gau Dhan Mitra together cleaned the well made for cows to drink water near Lali Bai Park in Bikaner, which had not been cleaned for many years. Bags of dirt from all over the world were taken out. Again filled with water tankers.


  You should be aware that despite the order to ban plastic in the city for many days, so many bags get accumulated that they fly through the air and block the drains. Similarly, for many years, these bags have been found in the ponds made of cows. The bags kept getting accumulated, the bad result of this was that a huge number of bags got accumulated in the pond. Gau Dhan Mitra's cow sevai friends got together and cleaned it after hard work. Only then could it be cleaned. If local public leaders pay attention then such a problem can be solved. We all know how dangerous plastic bags and the products made from them are, this can be seen from the pile of garbage coming out of the well. Gau Dhan Mitra appeals to the people to avoid using plastic bags so that such incidents do not happen. These bags saved the mother cow's life and saved her life. In the service work of Gau Dhan Mitra, Shri Naveen ji Swami, Narayan ji Swami, Ishak, Anisiya, Ishwar ji, Shubham Joshi etc. together completed this service work. Gau Dhan Mitra is grateful to all of them.