गहलोत की एक और स्कीम पर CM भजन लाल ने चला दी कैंची, सौ रुपए जमा कराने पर होता था लाखों का फायदा
गहलोत की एक और स्कीम पर CM भजन लाल ने चला दी कैंची, सौ रुपए जमा कराने पर होता था लाखों का फायदा
राजस्थान के BPL परिवारों को सिर्फ सौ रुपए में बीमा योजना का लाभ देने वाली स्कीम को पहली जून से बंद कर दिया गया है। जिलों के कलेक्टर ने इसके लिए लिया जाने वाला आवेदन आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। इस योजना को बंद होने के बाद अब भजन लाल सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी हो रही है।
दरअसल पूर्व सीएम गहलोत ने BPL परिवारों को बेहद कम रुपये में बीमा का लाभ देने के लिए यह योजना शुरू की थी। इस योजना को पन्नाधाय जीवन अमृत योजना नाम दिया गया था। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। योजना के तहत बीमा पाने वाले हर व्यक्ति को साल में सिर्फ एक बार सौ रुपए की रकम सरकार को जमा करानी थी।
BPL परिवारों को मिलने वाला लाभ
BPL परिवारों से जुड़े योजना में एक नहीं कई लाभ मिल रहे थे। योजना में परिवार की मुखिया की मौत होने पर परिवार को तीस हजार रुपए मिलते थे। हादसे में मौत होने पर 75 हजार रूपए और पूर्ण तरीके से अपंग होने पर भी 75 हजार रुपए सरकार दे रही थी। इसके अलावा कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों सौ रुपए प्रतिमाह की दर से हर साल स्कॉलरशीप भी दी जा रही थी। लेकिन इस योजना को अब आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भजन लाल सरकार इस स्कीम का रिव्यू करा रही है।
CM Bhajan Lal has cut another scheme of Gehlot, one could get benefit of lakhs on depositing hundred rupees
The scheme which provided the benefit of insurance scheme to BPL families of Rajasthan for just hundred rupees has been closed from June 1. The collectors of the districts have stopped the application for this till further orders. After the closure of this scheme, now there is a lot of rhetoric on social media against the Bhajan Lal government.
Actually, former CM Gehlot had started this scheme to provide the benefit of insurance to BPL families for a very low amount. This scheme was named Pannadhay Jeevan Amrit Yojana. The Social Justice Empowerment Department was given the responsibility of this. Every person getting insurance under the scheme had to deposit an amount of hundred rupees to the government only once a year.
Benefits to BPL families
Not one but many benefits were being given in the scheme related to BPL families. In the scheme, the family used to get thirty thousand rupees on the death of the head of the family. The government was giving 75 thousand rupees on death in an accident and 75 thousand rupees even on being completely disabled. Apart from this, scholarship of Rs. 100 per month was also being given every year to children from class 9 to 12. But this scheme has now been discontinued till further orders. It is being told that Bhajan Lal government is reviewing this scheme.