BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल, शांति धारीवाल ने सुनाई खरी खोटी

 0
BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल, शांति धारीवाल ने सुनाई खरी खोटी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल, शांति धारीवाल ने सुनाई खरी खोटी

भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में प्रहलाद गुंजन बहुत बड़ा नाम था। भारतीय जनता पार्टी से राजनीति करने वाले प्रहलाद गुंजल कई बार विधायक रहे और मंत्री भी बने। भारतीय जनता पार्टी में उनकी अच्छी पैंठ रही, लेकिन कुछ समय से पार्टी में उनको वह सब नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था। इस कारण पिछले सप्ताह ही प्रहलाद गुंजल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। लेकिन कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद अब आज उनके साथ जो हुआ उसके बाद शायद उन्हें भाजपा की याद जरूर आ रही होगी......।

धारीवाल और गुंजल में हुई तीखी बहस
दरअसल कांग्रेस पार्टी में कोटा से शांति धारीवाल बहुत बड़ा नाम है। शांति धारीवाल कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं और हमेशा टॉप 3 में शामिल रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में भी वह मंत्री रहे और उनके पास बड़े-बड़े विभाग रहे। पिछली कांग्रेस सरकार में जब विधानसभा का दौर चला तब भारतीय जनता पार्टी से प्रहलाद गुंजल भी विधानसभा में रहे। प्रहलाद गुंजल ने कई मामलों में शांति धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाए, कई आरोप तो व्यक्तिगत तक हो गए। दोनों नेताओं के बीच कई बार तीखी बहस हुई, लेकिन हालात काबू करने की कोशिश की गई।

प्रहलाद और शांति की हुई बैठक
अब वर्तमान की बात करते हैं। वर्तमान में कल शाम को प्रहलाद गुंजल खुद शांति धारीवाल के घर पहुंचे। दोनों ने साथ में चाय नाश्ता किया और उसके बाद आपस में गिले शिकवे मिटाए। हाथ मिलाकर प्रहलाद गुंजल वापस अपने घर आ गए और आज दोपहर में कोटा में ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम करने की रूपरेखा भी बना ली गई।

शांति धारीवाला का फूटा गुस्सा
शुक्रवार को जब कोटा में पार्टी के कार्यक्रम में शांति धारीवाल और प्रहलाद गुंजल में मुलाकात हुई तो दोनों एक दूसरे के पास में कुर्सी लगाकर बैठ गए।‌ दोनों ने बातचीत शुरू की तो शांति धारीवाल जरा गुस्से में आ गए। उन्होंने माइक उठाकर सार्वजनिक रूप से प्रहलाद गुंजल से पूछा, आपने मेरे ऊपर पिछले समय जो आरोप लगाए थे क्या वह सही है?, इस दौरान शांति धारीवाल के पक्ष में नारेबाजी होने लगी और प्रहलाद गुंजल को वहां से जाना पड़ा। प्रहलाद गुंजल कुछ नहीं बोले और अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां से चले गए।

मुश्किल में प्रहलाद गुंजल
इस घटना की जानकारी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि अब प्रहलाद गुंजल को अपने फैसले पर आपत्ति हो सकती है, कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस को क्यों चुना? दोपहर से लेकर अभी तक प्रहलाद गुंजल का किसी भी माध्यम से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Prahlad Gunjal left BJP and joined Congress, Shanti Dhariwal told the truth

Prahlad Gunjan was a big name in the politics of Bharatiya Janata Party. Prahlad Gunjal, who did politics from Bharatiya Janata Party, was an MLA several times and also became a minister. He had good influence in the Bharatiya Janata Party, but for some time he was not getting what he wanted in the party. For this reason, Prahlad Gunjal joined the Congress party only last week. But after what happened to him today after joining Congress party, perhaps he must be remembering BJP.

Heated argument between Dhariwal and Gunjal
Actually, Shanti Dhariwal from Kota is a big name in the Congress party. Shanti Dhariwal has been a minister in the Congress government and has always been included in the top 3. He was a minister in the previous Congress government also and held big departments. When the Assembly was in power during the previous Congress government, Prahlad Gunjal from the Bharatiya Janata Party was also in the Assembly. Prahlad Gunjal made serious allegations against Shanti Dhariwal in many matters, many of the allegations even became personal. There were several heated arguments between the two leaders, but efforts were made to control the situation.

Prahlad and Shanti meeting
Now let's talk about the present. Presently, yesterday evening Prahlad Gunjal himself reached Shanti Dhariwal's house. Both of them had tea and breakfast together and then resolved their mutual grievances. Prahlad Gunjal came back to his home after shaking hands and a plan was also made to hold a public program in Kota this afternoon.

Shanti Dhariwala's outburst of anger
On Friday, when Shanti Dhariwal and Prahlad Gunjal met at a party in Kota, both of them sat on chairs near each other. When both of them started talking, Shanti Dhariwal got a little angry. Picking up the mike, he publicly asked Prahlad Gunjal, are the allegations you had made against me last time true? During this, slogans started being raised in favor of Shanti Dhariwal and Prahlad Gunjal had to leave from there. Prahlad Gunjal did not say anything and left from there with some of his supporters.

Prahlad Gunjal in trouble
Information about this incident has reached the top leadership of Congress. It is believed that now Prahlad Gunjal may have objections to his decision, why did he leave Bharatiya Janata Party and choose Congress? Since noon till now, no statement from Prahlad Gunjal has come out through any medium.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT