SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी? कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री जोगाराम ने दिया जवाब

SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी? कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री जोगाराम ने दिया जवाब
SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी? कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री जोगाराम ने दिया जवाब
 
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द होने के सवाल पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि कई बच्चे ऐसे होंगे, जिन्होंने मेहनत से पढ़ाई करके परीक्षा पास की होगी और सब इंस्पेक्टर बने हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती निरस्त होगी तो उनका नुकसान होगा. इस पर सरकार गंभरीता से विचार कर रही है. जांच के बाद ही इस पर फैसला सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि अभी तो छोटी-छोटी मछलियां पकड़ी जा रही हैं. बड़े-बड़े मगरमच्छ भी बाहर आएंगे. धीरे-धीरे बड़े मगरमच्छ बाहर आ रहे हैं.
 
एसओजी RPSC के पूर्व सदस्यों से कर रही पूछताछ
एसओजी ने एसआई भर्ती पीरक्षा (2021) पेपर लीक केस में रविवार (1 सितंबर) को RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को गिरफ्तार किया था. वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कटारा पहले से ही जेल में बंद था. SOG ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था. 
 
कटारा ने रामू राम राईक के बेटा-बेटी की इंटरव्यू में मदद की थी 
अब एसओजी रामू राम राईका और बाबूलाल कटारा से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई नए खुलास हो रहे हैं. रामू राम राईका को गिरफ्तारी का अंदेश हो गया था. उसने बेटा-बेटी को ट्रेनिंग दी थी कि एसओजी पूछताछ में कैसे जवाब देना है. कटारा खुद एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में बैठा था. उसने रामू राम राईका के बेटा और बेटी की इंटरव्यू में मदद की थी.
 
रामू राम राईका को पहले ही गिरफ्तारी का हो गया था अंदेशा    
रामू राम राईका ने बताया था कि एसओजी सवाल पूछे तो चुप रहना और धीमी आवाज में जवाब देना. पूछताछ में इनका व्यवहार ट्रेनी एसआई की तुलना में अलग रहा. रामू राम राईका के बेटा और बेटी पूछताछ में चुप थे. बाद में जो जवाब दिए वह भी बिल्कुल धीमी आवाज में दिए, जिससे रिकॉर्डिंग में स्पष्ट सुनाई न दे. 
Will the SI recruitment exam be cancelled? Minister Jogaram replied after the cabinet meeting
 
On the question of cancellation of SI recruitment exam 2021, Minister Jogaram Patel said that this is a serious matter. He said that there would be many children who would have passed the exam by studying hard and have become sub-inspectors. He said that if the recruitment is cancelled, they will suffer. The government is seriously considering this. The government will take a decision on this only after investigation. He said that the Chief Minister had said that right now small fishes are being caught. Big crocodiles will also come out. Slowly big crocodiles are coming out.
 
SOG is interrogating former members of RPSC
 
SOG arrested former RPSC member Ramu Ram Raika on Sunday (September 1) in the SI recruitment exam (2021) paper leak case. Katara was already in jail in the senior teacher recruitment exam paper leak case. SOG had arrested him on a production warrant in the SI recruitment exam paper leak case.
 
Katara had helped Ramu Ram Raika's son and daughter in the interview
 
Now SOG is interrogating Ramu Ram Raika and Babulal Katara, in which many new revelations are being made. Ramu Ram Raika had anticipated his arrest. He had trained his son and daughter on how to answer during SOG interrogation. Katara himself had sat for the interview of SI recruitment exam. He had helped Ramu Ram Raika's son and daughter in the interview.
 
Ramu Ram Raika had already anticipated his arrest
 
Ramu Ram Raika had told that if SOG asked questions, he should remain silent and answer in a low voice. His behavior during interrogation was different from that of a trainee SI. Ramu Ram Raika's son and daughter were silent during interrogation. The answers they gave later were also given in a very low voice, so that they could not be heard clearly in the recording.