'शौर्यचक्र विजेता की मॉब लिंचिंग करना चाहते थे विधायक', वीडियो बनता देख बदला प्लान!

'शौर्यचक्र विजेता की मॉब लिंचिंग करना चाहते थे विधायक', वीडियो बनता देख बदला प्लान!
'शौर्यचक्र विजेता की मॉब लिंचिंग करना चाहते थे विधायक', वीडियो बनता देख बदला प्लान!
 
कांग्रेस विधायक रफीक खान (Rafeek Khan) के साथ जयपुर स्थित उनके आवास पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी विकास जाखड़ (Vikash Jakhar) के परिजनों ने बुधवार को जयपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के नाम ज्ञापन सौंपकर जेल से उनकी रिहाई की मांग की.
 
'विकास को झूठे मामलों में फंसा रहे रफीक'
पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी विकास जाखड़ के पिता रतिराम जाखड़ ने राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में दावा किया कि विधायक रफीक खान अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर शौर्यचक्र विजेता उनके बेटे को झूठे मामलों में फंसा रहे हैं. पूर्व अधिकारी विकास जाखड़ को पिछले सप्ताह कांग्रेस विधायक खान के निवास पर कथित रूप से मारपीट करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
 
'वीडियो बनता न दिखता तो मेरे बेटे को मार देते'
रतिराम जाखड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधायक रफीक खान और उनके समर्थकों ने विकास जाखड़ के साथ मारपीट की और आशंका जताई कि खान का इरादा विकास की 'हत्या' करना हो सकता है. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि रफीक खान मेरे बेटे को मॉब लिंचिंग कर मारने चाहते थे. यदि रफीक को हाथापाई के दौरान वीडियो बनता हुआ न दिखता तो वे लोग मेरे बेटे को मार देते.' रतिराम ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि खान ने विकास को कई थप्पड़ मारे हैं. उन्होंने दावा किया कि विधायक की सह पर उनके साथियों ने विकास को पीटा था.
'MLAs wanted to mob lynch the Shaurya Chakra winner', changed the plan after seeing the video!
 
The family members of former CRPF officer Vikas Jakhar, who was arrested for assaulting Congress MLA Rafiq Khan at his residence in Jaipur, on Wednesday submitted a memorandum addressed to President Draupadi Murmu to the Jaipur District Collector, demanding his release from jail.
 
'Rafiq is implicating Vikas in false cases'
 
In a memorandum addressed to the President, Ratiram Jakhar, father of former CRPF officer Vikas Jakhar, claimed that MLA Rafiq Khan is using his political influence to implicate his Shaurya Chakra winner son in false cases. Former officer Vikas Jakhar was arrested last week after allegedly assaulting Congress MLA Khan at his residence. He is currently in judicial custody.
 
'If they had not seen the video being made, they would have killed my son'
 
Ratiram Jakhar, while talking to reporters, said that MLA Rafiq Khan and his supporters assaulted Vikas Jakhar and suspected that Khan's intention may be to 'murder' Vikas. He said, 'It is possible that Rafiq Khan wanted to kill my son by mob lynching. If Rafiq had not seen the video being made during the scuffle, they would have killed my son.' Ratiram said that a video had gone viral on social media, in which it is clearly visible that Khan has slapped Vikas several times. He claimed that with the consent of the MLA, his associates had beaten Vikas.