राधा मोहन मंदिर के निर्माण हेतु समिति की बैठक सम्पन्न

 0
राधा मोहन मंदिर के निर्माण हेतु समिति की बैठक सम्पन्न

राधा मोहन मंदिर के निर्माण हेतु समिति की बैठक सम्पन्न


मोहन नगर, घड़सीसर में बनने वाले राधा मोहन मंदिर के निर्माण हेतु मोहन नगर वासियों की एक बैठक एसबीबीजे भवन में मोहन डेवलपर्स के युनुस अली की अध्यक्षता में आहूत की गई ।  आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में मंदिर निर्माण की योजना पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हेतु नींव खुदाई का कार्य हो चुका है ।

 बिहारी लाल शर्मा ने बताया मोहन नगर वासियों व जन सहयोग से बनने वाले मंदिर हेतु मोहन डेवलपर्स द्वारा निःशुल्क भूखंड उपलब्ध करवाया गया है तथा कम्मूखां परिवार की ओर से 15 हजार ईट व बजरी की व्यवस्था की गई ।  बैठक में लीलाधर खत्री, जितेश अरोड़ा, अशोक बड़गुजर, शशि कांत, महावीर कच्छावा, राधा किशन सारस्वत, नवनीत दवे, नंदकिशोर शर्मा, अंकित सोलंकी, मनीष सोलंकी, मनीष कुमार मीणा, प्रकाश चन्द्र शर्मा व सिमरनजीत सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे । उपस्थितों ने भी रू 1100.00 से 105101.00 की तक के सहयोग हेतु दानदाता आगे आए है । मंदिर परिसर में राधा मोहन की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के अलावा हनुमानजी, माताजी व शिव परिवार की भी स्थापना की जाएगी ।

यह खबर भी पढ़ें:-


Committee meeting for construction of Radha Mohan temple concluded


A meeting of the residents of Mohan Nagar for the construction of Radha Mohan Temple to be built in Mohan Nagar, Ghadsisar was called at SBBJ Bhawan under the chairmanship of Yunus Ali of Mohan Developers. RK Sharma said that the plan for the construction of the temple was discussed in depth in the meeting and after the bhoomi pujan, the foundation digging work has been done to start the construction work.

Bihari Lal Sharma said that a free plot has been provided by Mohan Developers for the temple to be built with the cooperation of the residents of Mohan Nagar and the public and arrangements for 15 thousand bricks and gravel have been made by the Kammukhan family. Leeladhar Khatri, Jitesh Arora, Ashok Badgujar, Shashi Kant, Mahavir Kachhawa, Radha Kishan Saraswat, Navneet Dave, Nandkishore Sharma, Ankit Solanki, Manish Solanki, Manish Kumar Meena, Prakash Chandra Sharma and Simranjeet Singh and others were present in the meeting. The attendees also came forward to donate donations ranging from Rs 1100.00 to Rs 105101.00. Apart from the consecration of the idol of Radha Mohan, Hanumanji, Mataji and Shiv Parivar will also be established in the temple premises.