शादी के नाम पर नाबालिग को भगा ले जाने का मामला: बीकानेर में गंभीर घटना, मुकदमा दर्ज

शादी के नाम पर नाबालिग को भगा ले जाने का मामला: बीकानेर में गंभीर घटना, मुकदमा दर्ज

शादी के नाम पर नाबालिग को भगा ले जाने का मामला: बीकानेर में गंभीर घटना, मुकदमा दर्ज

बीकानेर में एक घटना के संबंध में रिपोर्ट आई है, जिसमें एक नाबालिग को शादी के उद्देश्य से भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के सर्वोदय बस्ती निवासी ने विनय, ममता, और मनीषा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 

घटना क्षेत्र में 23 मार्च को हुई थी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी आपस में भाई-बहन हैं। उसने कहा कि आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी को शादी के उद्देश्य से भगा लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू की है।

Case of abducting a minor in the name of marriage: Serious incident in Bikaner, case registered

There has been a report regarding an incident in Bikaner, in which a case of abduction of a minor for the purpose of marriage has come to light. In this case, a resident of Sarvodaya Basti of Muktaprasad area has filed a case against Vinay, Mamta, and Manisha.

The incident took place in the area on March 23. The applicant told that the accused are brother and sister. He said that the accused had kidnapped his minor daughter for the purpose of marriage. Police have registered a case under various sections and started investigation.