बीकानेर: दो दिन से लापता 4 साल के मासूम का शव नहर में मिला, इलाके में शोक
बीकानेर के सत्तासर गांव में दो दिन पहले लापता हुआ 4 वर्षीय बच्चा मृत अवस्था में इंदिरा गांधी नहर में मिला। SDRF की टीम ने शव को बरामद कर लिया है।

बीकानेर: सत्तासर गांव में लापता चार वर्षीय बालक का शव नहर में मिला, दो दिन से चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन
बीकानेर ज़िले के सत्तासर गांव से लापता हुए चार साल के मासूम अजान खा का शव गुरुवार को इंदिरा गांधी नहर में मिला। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे से लापता अजान के पैर के निशान नहर के पटरे तक पाए गए थे, जिसके बाद SDRF टीम को मौके पर बुलाया गया।
छतरगढ़ थाना पुलिस और SDRF ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो दिन तक चले अभियान के बाद गुरुवार को नहर से शव बरामद हुआ। बच्चे को अंतिम बार घर के पास खेलते देखा गया था।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चा नहर तक अकेला कैसे पहुंचा। परिजन व ग्रामीणों में इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक की लहर है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।