बीकानेर में अतिक्रमण हटाने पर कलेक्टर का बड़ा आदेश: दो दिन में खाली कराओ वरना कार्रवाई
बीकानेर में अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने दी चेतावनी—दो दिन में जैसलमेर रोड व पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर से अतिक्रमण हटाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई।

बीकानेर: कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने दी चेतावनी - 2 दिन में अतिक्रमण हटाओ, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाही
mycitydilse | 24 जुलाई 2025
बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने साफ कहा कि जैसलमेर रोड और अन्य प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण दो दिन में हटाया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि शनिवार और रविवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएं। इस कार्य में नगर निगम और पुलिस विभाग का सहयोग अनिवार्य होगा।
ढाबों पर खड़े ट्रकों का कटेगा चालान
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने भारतमाला योजना के अंतर्गत बीकानेर-हनुमानगढ़ मार्ग पर ढाबों के बाहर खड़े ट्रकों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। एनएचएआई ने जानकारी दी कि जल्द ही रोड कैमरे सक्रिय होंगे और ट्रकों का ऑनलाइन चालान जारी किया जाएगा।
डूंगरगढ़ रोड ब्लैक स्पॉट और पीबीएम रोड पर भी सख्ती
कलेक्टर ने डूंगरगढ़ रोड पर डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने व ब्लैक स्पॉट सुधारने को लेकर पीडब्ल्यूडी पर नाराजगी जताई। इसके लिए एसीएस पीडब्ल्यूडी को डीओ लेटर लिखने का निर्णय भी लिया गया।
पीबीएम अस्पताल के बाहर अनधिकृत वाहन खड़े करने और ढाबों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
शहर के चारों तरफ बनेंगे 6 नए नाके
शहर में बड़े वाहनों की एंट्री रोकने हेतु बीडीए को निर्देश दिए गए कि छह स्थानों पर नाके लगाकर बोर्ड लगाए जाएं।
बीकानेर, 24 जुलाई 2025 | mycitydilse — बीकानेर शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण और ट्रैफिक समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने एनएचएआई व नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जैसलमेर रोड पर अवैध अतिक्रमण को शनिवार व रविवार तक हर हाल में हटाया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पीबीएम अस्पताल के बाहर लगे ठेलों, वाहनों व ढाबों को भी हटाया जाएगा। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भारतमाला पर ऑनलाइन चालान: एसपी कावेन्द्र सागर ने बताया कि भारतमाला पर कैमरे जल्द ही शुरू होंगे, जिनसे सड़क पर खड़े ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया जाएगा।
डूंगरगढ़ रोड पर ब्लैक स्पॉट: डूंगरगढ़ रोड के खतरनाक मोड़ों व कम ऊँचाई वाले डिवाइडर को सुधारने के लिए अब जिला कलेक्टर पीडब्ल्यूडी के एसीएस को पत्र लिखेंगे।
बैठक में मौजूद अधिकारी: बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर डॉ. अपर्णा गुप्ता, डीटीओ भारती नथानी, एसपी ट्रैफिक नरेश निर्वाण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बीकानेर में अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर सख्त, दो दिन में हटाने के आदेश