बीकानेर स्थापना दिवस से पूर्व प्रथम बार एतिहासिक चौराहे लोककला मांडना द्वारा सजाए जाएंगे

बीकानेर स्थापना दिवस से पूर्व प्रथम बार एतिहासिक चौराहे लोककला मांडना द्वारा सजाए जाएंगे

बीकानेर स्थापना दिवस से पूर्व प्रथम बार एतिहासिक चौराहे लोककला मांडना द्वारा सजाए जाएंगे*


बीकानेर 7 मई 2024 को बीकानेर स्थापना दिवस से पूर्व बीकानेर को सजाने की तैयारिया सरकारी स्तर पर जोर शोर से चल रही है।  बीकानेर स्थापना दिवस पर हेरिटेज संरक्षण की कड़ी में बीकानेर के ऐतिहासिक चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु  संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त  तत्वाधान में बीकानेर के मुख्य कलाकारों द्वारा मांडना सजाया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक और  समन्वयक ज्योति स्वामी को बनाया गया है।  पुरातन कलेक्ट्रेट परिसर, गंगा सिंह सर्किल, सादुल सिंह सर्किल , जूनागढ़ परिसर स्थित राव बीकाजी प्रतिमा स्थल, सूरसागर के पास म्हारो  बीकाणो सेल्फी प्वाइंट स्थल पर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक कार्य होगा।    इस कार्यक्रम की संयोजक ज्योति स्वामी ने बताया कि इन स्थलों के 5 टीमों का गठन किया गया है। तथा बीकानेर में प्रथम बार एतिहासिक चौराहो को राजस्थानी लोक कला मांडना द्वारा सजाया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-


For the first time before the Bikaner Foundation Day, the historical intersection will be decorated by folk art Mandana.


Bikaner: Preparations to decorate Bikaner before Bikaner Foundation Day on 7th May 2024 are going on in full swing at the government level. As part of heritage conservation on Bikaner Foundation Day, Mandana will be decorated by the main artists of Bikaner under the joint auspices of the District Administration, Municipal Corporation, Urban Development Trust and Rao Bikaji Sansthan as per the instructions of the Divisional Commissioner for the beautification of the historical intersections of Bikaner.


Jyoti Swami has been made the program coordinator and coordinator. Work will be done from 6 am to 10 am at the Rao Bikaji statue site located in the old collectorate complex, Ganga Singh Circle, Sadul Singh Circle, Junagadh Complex, Mharo  Bikano Selfie Point site near Sursagar. Jyoti Swami, the coordinator of this program, said that 5 teams have been formed at these places. And for the first time in Bikaner, the historical intersection will be decorated by Rajasthani folk art Mandana.