क्या दुकान के बाहर इंतजार कर रहे थे यमराज, दुकानदार आते ही एक पल में आ गई मौत

 0
क्या दुकान के बाहर इंतजार कर रहे थे यमराज, दुकानदार आते ही एक पल में आ गई मौत

क्या दुकान के बाहर इंतजार कर रहे थे यमराज, दुकानदार आते ही एक पल में आ गई मौत

राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नजदीक ही एक दुकान के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ है। 72 साल के एक बुजुर्ग की मौत इस तरह से हुई है मानो यमराज उसकी दुकान के बाहर ही उसका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही व्यक्ति दुकान से बाहर आया वैसे ही उसके ऊपर चौथी मंजिल से लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा आकर गिरा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना राजस्थान के झोटवाड़ा थाना इलाके की है।

72 साल के बुजुर्ग की मौत
पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड पर रहने वाले 72 साल के त्रिलोकचंद की रविवार को मौत हो गई। परिवार ने अब उस परिसर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, जिस परिसर में त्रिलोकचंद की दुकान थी ।

चौथी मंजिल से आई मौत
त्रिलोकचंद रविवार को दुकान पर आए थे और उसके बाद दुकान के बाहर अपना बोर्ड लगाने के लिए निकले थे। बोर्ड लगाकर जैसे ही वापस दुकान में लौट रहे थे वैसे ही चौथी मंजिल पर से उड़ता हुआ लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा आया और सीधे त्रिलोक चंद के सिर पर गिरा। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

अवैध रूप से चल रही निर्माण
पुलिस ने बताया कालवाड़ रोड पर केके टावर के नाम से चार मंजिल का एक शोरूम है। उसकी चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है यह निर्माण कार्य नियमों के विरुद्ध पर अवैध तरीके से किया जा रहा है। 10 दिन पहले नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची थी और उसे भी स्थानीय लोगों ने दस्तावेज सौपे थे, लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं रुका।

निर्माण कार्य रोका
चौथी मंजिल पर एक और मंजिल बनाकर छत डालने का काम चल रहा था । इसी दौरान शेंटिंग पर लगी लकड़ी की प्लेट नीचे त्रिलोक चंद पर गिरी और उनकी मौत हो गई। फिलहाल काम रुकवा दिया गया है। पुलिस और नगर निगम की टीम अब दोबारा जांच पड़ताल कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-


Was Yamraj waiting outside the shop, death came in a moment as soon as the shopkeeper came

A shocking CCTV video has emerged from the capital Jaipur. This video has been recorded in a CCTV camera installed outside a shop nearby. A 72 year old man died as if Yamraj was waiting for him outside his shop. As soon as the person came out of the shop, a big piece of wood fell on him from the fourth floor and he died on the spot. The incident took place in Jhotwara police station area of Rajasthan.

Death of a 72 year old man
Police said that 72-year-old Trilokchand, living on Kalwad Road, died on Sunday. The family has now filed a case against the owner of the premises in which Trilokchand's shop was located.

Death came from the fourth floor
Trilokchand had come to the shop on Sunday and then went out to put up his board outside the shop. As soon as he was returning to the shop after putting up the board, a big piece of wood came flying from the fourth floor and fell directly on Trilok Chand's head. He was admitted to hospital but died a few hours later.

illegal construction going on
Police said that there is a four-floor showroom by the name of KK Tower on Kalwad Road. Construction work is going on on its fourth floor. Local shopkeepers say that this construction work is being done against the rules and in an illegal manner. The Municipal Corporation team had also reached the spot 10 days ago and the local people had handed over documents to it, but despite that the construction work did not stop.

construction work stopped
The work of building another floor and laying the roof on the fourth floor was going on. Meanwhile, the wooden plate fixed on the shanting fell on Trilok Chand below and he died. At present the work has been stopped. Police and Municipal Corporation teams are now investigating again.