रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे
रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे
जयपुर की एक घटना ने रूला दिया। तीन दोस्तों की लाश एक ही कार में मिली। एक कार सिर फट चुका था और दिमाग का कुछ हिस्सा कार के शीशें पर चिपका हुआ था। दूसरे का शव कार के पिछले हिस्से में पड़ा था और चेहरे से खून आ रहा था। तीसरे दोस्त का शव भी कार में आगे की सीट पर बुरी हालत में मिला था। जब तीनों के परिवार को इसकी जानकारी मिली तो परिवारों में कोहराम मच गया। घटना जयपुर जिले के नजदीक दूदू कस्बे की है। दूदू में हुए सड़क हादसे के बाद आज तीनों के शव परिजनों के हवाले किए गए हैं।
तीनों दोस्त शादी में जा रहे थे अलवर
दरअसल, चित्तौडगढ़ जिले के अलग अलग कस्बों में रहने वाले तीन दोस्त 18 अप्रेल को राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अपनी कार से गए थे। शादी में शामिल होने और अलवर घूमने के बाद तीनों कल शाम अपने घर चित्तौडगढ लौट रहे थे। लेकिन जयपुर के दूदू इलाके में हाइवे से गुजरने के दौरान एक बाइक चालक से टक्कर हुई और कार खड़े ट्रक से टकरा कर चूर - चूर हो गई।
एक का बाइक शोरुम ऑनर, दूसरा कारोबारी...तीसरे के पास कारों का कलेक्शन
कार में विकास चांडक, अशोक काबरा और निर्मल रांका थे। विकास के बाइक शोरूम हैं। निर्मल रांका मार्बल और अन्य प्रकार के स्टोन के बड़े व्यापारी थे और तीसरे दोस्त अशोक काबरा का कार बाजार है। वे पुरानी लग्जरी कारों के विक्रेता थे। सोशल मीडिया पर उनके परिवार के सदस्य एवं दोस्त उनको याद कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी उनको श्रद्धांजलि दी हैं ।
यह खबर भी पढ़ें:-
- पति को लोहे की रॉड से पीटा-छत से फेंका, फिर हत्या करके बेडरूम में सो गई पत्नी
- राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी
- यूट्यूबर के 2 करोड़ के वीडियो हुए चोरी, शॉक्ड कर देगा राजस्थान का यह पहला केस
- इश्कबाज बहू ने पहले ससुर की हत्या, अब सास को भी मार डाला...वो दीवानी हो चुकी थी
- सलमान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में नया अपडेट, दो आरोपी वांटेड सूची में शामिल
- सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर मिला झटका, योग शिविर के लिए अब चुकाना होगा इतने करोड़ का सर्विस टैक्स
- मंडप में रोती रही दुल्हन, लेकिन दूल्हे ने नहीं लिए 7 फेरे...शर्मनाक वजह से तोड़ दी शादी
This friendship made me cry...dead bodies of three friends found together, all three were big businessmen of Rajasthan
An incident in Jaipur made me cry. The bodies of three friends were found in the same car. One car's head was torn off and part of the brain was stuck on the car's windshield. The body of the other was lying in the back of the car and blood was coming from the face. The body of the third friend was also found in a bad condition on the front seat of the car. When the families of all three came to know about this, there was chaos in the families. The incident took place in Dudu town near Jaipur district. After the road accident in Dudu, the bodies of the three have been handed over to their relatives today.
All three friends were going to a wedding in Alwar
Actually, three friends living in different towns of Chittorgarh district had gone in their car on April 18 to attend the wedding of their friend living in Alwar city of Rajasthan. After attending the wedding and visiting Alwar, all three were returning to their home in Chittorgarh last evening. But while passing through the highway in Dudu area of Jaipur, he collided with a bike driver and the car collided with a parked truck and was crushed to pieces.
One owns a bike showroom, the other is a businessman...the third has a collection of cars.
Vikas Chandak, Ashok Kabra and Nirmal Ranka were in the car. Vikas has bike showrooms. Nirmal Ranka was a big trader of marble and other types of stones and the third friend Ashok Kabra has a car market. He was a seller of old luxury cars. His family members and friends are remembering him on social media. Bharatiya Janata Party state president CP Joshi has also paid tribute to him.