राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी

राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी

राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी

झालवाड़/बांसवाड़ा. राजस्थान में देर रात दो सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। दोनो हादसों में सिर्फ एक ही व्यक्ति जीवित बचा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सड़क हादसे बांसवाड़ा और झालावाड़ जिले में हुए हैं। झालवाड़ में हुए हादसे में तो एक साथ नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। तो वहीं बांसवाड़ा के एक्सीडेंट में तीन लोगों की जान गई हैं।

नींद में आई मौत, एमपी से लौटे बारातियों पर चढ़ा ट्रोला, कार ही ताबूत बन गई, नौ मरे
झालवाड़ जिले के अकलेरा इलाके में देर रात करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक वैन में दस लोग सवार थे, उनमें से नौ की मौत वैन के अंदर ही हो गई। एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की उम्र सोलह साल से तीस साल के बीच की है। मौके पर पहुंची एसपी रिचा तोमर ने बताया कि बागरी समाज के युवा और किशोर एमपी में एक शादी में शामिल होकर वापस अपने घर झालावाड़ लौट रहे थे। इस दौरान हाइवे पर सामने से आ रहे एक ट्रोले ने पूरी वैन ही कुचल दी। वैन में रोहित, हेमराज, राहुल, अशोक कुमार, सोनू, दीपक, रवि शंकर, रोहित रामकृष्ण और मनीष सवार थे। हादसे के बाद सिर्फ मनीष ही जीवित बचा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-



 ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Whatsapp Channel   https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

दो भाईयों समेत तीन के सिर फट गए.... मौके पर ही मौत
उधर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथूना कस्बे में केसरपुरा इलाके में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। पुलिस ने बताया कि नजदीकी गांव में रहने वाला प्रदीप, उसका भाई राकेश और दोस्त प्रकाश.... तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। हाइवे से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रोले में बाइक जा घुसी। मौके पर तीनों ने दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे युवक का सिर तो चकनाचूर हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि बाइक ओवर स्पीड थी। इस कारण से बाइक बेकाबू होकर ट्रोले में जा घुसी।

12 people died in Rajasthan: The car became such a coffin - someone's skull was cracked and someone's neck was cut.

Jhalwad/Banswara. 12 people died in two road accidents in Rajasthan late night. Only one person has survived in both the accidents and his condition is critical. He has been admitted to the hospital. These road accidents have occurred in Banswara and Jhalawar districts. In the accident in Jhalwad, nine people died simultaneously. So, three people have lost their lives in the accident in Banswara.

Death occurred in sleep, trolley ran over wedding processions returning from MP, car itself became coffin, nine died
A horrific road accident took place in Aklera area of Jhalwad district at around 2 o'clock in the night. Ten people were traveling in a van, nine of them died inside the van. Another has been admitted to the hospital. The age of those who died was between sixteen years and thirty years. SP Richa Tomar, who reached the spot, said that the youth and teenagers of Bagri community were returning back to their home in Jhalawar after attending a wedding in MP. During this time, a trolley coming from the front on the highway crushed the entire van. Rohit, Hemraj, Rahul, Ashok Kumar, Sonu, Deepak, Ravi Shankar, Rohit Ramakrishna and Manish were traveling in the van. Only Manish is left alive after the accident. He has been admitted to the hospital. All the bodies have been kept in the mortuary of the hospital.

Heads of three including two brothers were burst... death on the spot
On the other hand, three youths died in a road accident in Kesarpura area of Arthuna town in Banswara district of Rajasthan. Two real brothers were among those who died. Police said that Pradeep, his brother Rakesh and friend Prakash, who lives in a nearby village, were riding the same bike. Were passing through the highway. Meanwhile, the bike rammed into a trolley parked on the roadside. All three died on the spot. The head of the young man riding the bike was shattered. People passing by said that the bike was over speeding. Due to this, the bike went out of control and rammed into the trolley.