यूट्यूबर के 2 करोड़ के वीडियो हुए चोरी, शॉक्ड कर देगा राजस्थान का यह पहला केस

 0
यूट्यूबर के 2 करोड़ के वीडियो हुए चोरी, शॉक्ड कर देगा राजस्थान का यह पहला केस
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

यूट्यूबर के 2 करोड़ के वीडियो हुए चोरी, शॉक्ड कर देगा राजस्थान का यह पहला केस

गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ीए शादी के नाम पर धोखाधड़ी ऐसी कई खबरें आपने सुनी होगी। लेकिन राजधानी जयपुर में एक अनोखी धोखाधड़ी हुई है। जहां कोई सामान नहीं बेचा गया बल्कि एक एनीमिस्ट के कोर्स को ही उससे ही सस्ते भाव में दिया गया। जब इस बात का पता एनीमिस्ट को लगा तो अब साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

3 हजार लोगों को बेंचे दो करोड़ के वीडियो
इस धोखाधड़ी का शिकार झोटवाड़ा निवासी यूट्यूब पर नंदकिशोर सिंह हुए। जिनका कहना है कि 2018 से वह 3क् एनीमेशन सिखाने का काम कर रहे हैं। जिनकी यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है। उनके कोर्स सिखाने के दौरान ही किसी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और फिर इस कोर्स को बेचना शुरू कर दिया। यूट्यूब पर नंदकिशोर का कहना है कि उनके कोर्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके अब तक करीब 3 हजार लोगों को कोर्स बेचा जा चुका है। इस आधार पर उनके साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी हुई है।

राजस्थान में इस तरह की धोखाधड़ी का यह पहला माम
स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके किसी वीडियो को वायरल करना या फिर वीडियो फोटो को बेचने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि संभवतया राजस्थान में इस तरह की धोखाधड़ी का यह पहला मामला है। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर                              यह खबर भी पढ़ें:-


YouTuber's videos worth Rs 2 crores stolen, this first case of Rajasthan will shock you

You must have heard many such news like fraud in the name of selling a car, fraud in the name of marriage. But a unique fraud has taken place in the capital Jaipur. Where no goods were sold but an animist's course was given at a cheaper price. When the animist came to know about this, he has now registered a case in the cyber police station.

Videos worth two crores sold to 3 thousand people
The victim of this fraud was Nand Kishore Singh, a resident of Jhotwara on YouTube. Who says that since 2018 he has been teaching 3K animation. Who has more than one crore subscribers on YouTube. While teaching his course, someone made a screen recording and then started selling this course. Nand Kishore says on YouTube that till now the course has been sold to about 3 thousand people by making screen recording of his course. On this basis, he was defrauded of Rs 2 crores.

This is the first case of such fraud in Rajasthan.
This is not the first case of making a video viral by screen recording or selling video photos. Even before this, many such cases have come to light. However, this is probably the first case of such fraud in Rajasthan. At present, the police have registered the case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT