मंडप में रोती रही दुल्हन, लेकिन दूल्हे ने नहीं लिए 7 फेरे...शर्मनाक वजह से तोड़ दी शादी

 0
मंडप में रोती रही दुल्हन, लेकिन दूल्हे ने नहीं लिए 7 फेरे...शर्मनाक वजह से तोड़ दी शादी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मंडप में रोती रही दुल्हन, लेकिन दूल्हे ने नहीं लिए 7 फेरे...शर्मनाक वजह से तोड़ दी शादी

प्रतापगढ़ (राजस्थान). भले ही समाज में दहेज नहीं लेने की कितनी ही बातें क्यों ना हो लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में शादी बिना दहेज के नहीं होती है। ऐसा ही कुछ मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है। यहां जब दूल्हे को शादी में दहेज नहीं मिला तो दूल्हा और उसका पूरा परिवार मंडप को छोड़कर चले गए। जिसके बाद अब लड़की के घरवालों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

राजस्थान के प्रतापगढ़ का है यह मामला
पूरा मामला प्रतापगढ़ के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के कालीघाटी इलाके का है। यहां की रहने वाली युवती की शादी घंटाली गांव के रहने वाले युवक से होनी थी। बरात आने के बाद उसका स्वागत किया गया। वरमाला की रस्म हुई। लेकिन जब बात फेरों की आई तो दूल्हे के पिता ने दहेज में मोटरसाइकिल, चांदी का कड़ा सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान मांगा। जबकि दुल्हन के पिता अपनी बेटी को अपनी स्थिति के अनुसार पर्याप्त कन्यादान दे चुके थे। उन्होंने कई देर तो दूल्हे और उसके परिवार वालों से समझाइश इसकी लेकिन वह नहीं माने।

दुल्हन और पिता जोड़ते रहे हाथ-पैर, लेकिन वो नहीं माना
काफी समझाने के बाद दूल्हा और उसके घरवाले मंडप को छोड़कर ही वहां से चले गए। जाते वक्त भी लड़की के पिता ने उन्हें रोकने का कई बार प्रयास किया। मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है काली घाटी में एक शादी हो रही थी लेकिन दूल्हा शादी छोड़कर चला गया। इसके बाद अब दुल्हन के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले में एक्शन लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-


The bride kept crying in the pavilion, but the groom did not take 7 rounds...marriage broke due to shameful reason

Pratapgarh (Rajasthan). No matter how much there is talk in the society about not taking dowry, even today marriages in rural areas do not take place without dowry. A similar case has come to light from Pratapgarh district of Rajasthan. Here, when the groom did not get dowry in the marriage, the groom and his entire family left the pavilion. After which now the girl's family has registered a case with the police.

This is the case of Pratapgarh, Rajasthan
The entire matter is of Kalighati area of Pipalkhunt police station area of Pratapgarh. The girl living here was to be married to a young man living in Ghanthali village. After the arrival of the wedding procession he was welcomed. The varmala ceremony took place. But when it came to marriage, the groom's father asked for a motorcycle, a silver bracelet, a gold ring and other items as dowry. Whereas the bride's father had given sufficient kanyadan to his daughter as per his condition. She tried to explain this to the groom and his family for several times but they did not agree.

The bride and father kept touching each other, but he did not agree.
After a lot of convincing, the groom and his family left the pavilion and went away. Even while leaving, the girl's father tried several times to stop them. In this case, local police say that a wedding was taking place in Kali Ghati but the groom left the wedding. After this, the bride's father has now registered a case. At present a case has been registered and investigation has been started. Action will be taken in the matter soon.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT