बीकानेर: कार की टक्कर से युवक हुआ घायल, पीबीएम हॉस्पिटल रेफर

बीकानेर: कार की टक्कर से युवक हुआ घायल, पीबीएम हॉस्पिटल रेफर

बीकानेर: कार की टक्कर से युवक हुआ घायल, पीबीएम हॉस्पिटल रेफर

बीकानेर। कार की टक्कर से युवक घायल हो गया। इस संबंध में काकड़ा निवासी रामचंद्र सुथार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भतीजा काकड़ा निवासी मदनलाल 8 अप्रैल को ग्राम हिम्मटसर बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान सुजानगढ़ की तरफ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। 

कार चालक ने गफलत, तेजगति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसके भतीजे के टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल मदनलाल को ग्रामीण नोखा के बागड़ी हॉस्पिटल लेकर पहंुचे। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसकी हालत देखते हुए बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पीबीएम में उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।