राजस्थान की हॉट सीट पर BJP के ज्योति मिर्धा के भाई से मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों पर हमले का आरोप
राजस्थान की हॉट सीट पर BJP के ज्योति मिर्धा के भाई से मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों पर हमले का आरोप
नागौर. लोकसभा चुनाव राजस्थान की हॉट सीट नागौर में चुनाव के दौरान शुक्रवार को भाजपा की ज्योति मिर्धा और कांग्रेस के हनुमान बेनीवाल के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। कहा जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा ज्योति मिर्धा के कजिन ब्रदर के साथ भी मारपीट की गई।
ज्योति मिर्धा के भाई पर हमला
राजस्थान के नागौर जिले को सबसे हॉट सीट माना जा रहा था और इस हॉट सीट पर आखिर झगड़ा हो ही गया। नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के कजिन ब्रदर तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट की गई। वे अपने समर्थकों के साथ नागौर के कुचेरा इलाके में होते हुए गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। यह हमलावर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक बताएं जा रहे हैं। हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा दोनों कट्टर विरोधी हैं।
बेनीवाल कांग्रेस से लड़ रहे चुनाव
दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल इस बार कांग्रेस पार्टी के गठबंधन पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस आला कमान को यह शिकायत दी थी कि उनकी पार्टी के कुछ नेता जो उनके साथ हैं, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहे हैं और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
शिकायत पर पार्टी से किया बाहर
ऐसे में पार्टी अला कमान ने कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी रहे तेजपाल मिर्धा समेत तीन लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। तेजपाल मिर्धा ... भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के कजन ब्रदर हैं । कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। उनके साथ आज नागौर में मारपीट की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- राजस्थान में दाल रोटी ने ली महिला की जान, जानिये क्या है पूरा मामला
- अंतिम संस्कार के लिए तरस रही मां की लाश, 3 दिन से शव के पास बैठकर रो रहा बेटा
- अवैध संबंधों में खूनी खेल, एक महिला के चक्कर में तीन मौत, राजस्थान से गुजरात तक सुर्खियों में ये केस
- भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कांग्रेस की बूथ टेबल पर हुआ मधुमक्खियों का हमला
- बीकानेर लोकसभा सीट : 5 बजे तक अनूपगढ़ में वोटिंग 60% के पार, बीकानेर पश्चिम दूसरे नंबर पर
- बीकानेर: पुलिस की कार्रवाई: लूट के मामले में दो महिलाओं गिरफ्तार, ₹4 लाख और आभूषण बरामद -
- अवैध संबंधों का गंदा खेल, बाहर गया पति तो पत्नी भानेज के साथ लगी सोने, जानिये फिर क्या हुआ...
- 21 किलोमीटर दौड़ कर वोट देने पहुंचा IPS अफसर, साइकिल चलाकर पहुंचा बेटा
- बीकानेर में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर निरीक्षक सस्पेंड
BJP's Jyoti Mirdha's brother assaulted on hot seat of Rajasthan, Congress candidate supporters accused of attack
Nagaur. On Friday, during the Lok Sabha elections in Nagaur, the hot seat of Rajasthan, there was a fierce fight between supporters of BJP's Jyoti Mirdha and Congress's Hanuman Beniwal. It is being said that Jyoti Mirdha's cousin brother was also beaten up by Hanuman Beniwal's supporters.
Jyoti Mirdha's brother attacked
Nagaur district of Rajasthan was considered to be the hottest seat and ultimately a fight broke out over this hot seat. Tejpal Mirdha, cousin brother of Bharatiya Janata Party candidate Jyoti Mirdha, contesting from Nagaur Lok Sabha seat, was assaulted. He was passing through Kuchera area of Nagaur with his supporters. During this time some people attacked him. These attackers are said to be supporters of Congress Party candidate Hanuman Beniwal. Both Hanuman Beniwal and Jyoti Mirdha are staunch opponents.
Beniwal is contesting elections from Congress
Actually, Hanuman Beniwal of Rashtriya Loktantrik Party is contesting the elections this time in alliance with Congress Party. Recently, he had complained to the Congress high command that some leaders of his party, who are with him, are supporting the Bharatiya Janata Party and trying to spoil the atmosphere.
Thrown out of party on complaint
In such a situation, the party ala command expelled three people including Tejpal Mirdha, who was the MLA candidate from the Congress party, from the party for 6 years. Tejpal Mirdha...is the cousin brother of BJP candidate Jyoti Mirdha. After being expelled from the Congress Party, he joined the Bharatiya Janata Party. He was beaten up in Nagaur today.