बीकानेर: जनवादी महिला समिति 21 से 31 जुलाई तक निकालेगी “सामाजिक न्याय जत्था”

जनवादी महिला समिति बीकानेर 21 से 31 जुलाई तक 80 मोहल्लों में निकालेगी "सामाजिक न्याय जत्था"। यह अभियान महिला कर्ज माफी, स्मार्ट मीटर और महिला हिंसा के खिलाफ जनजागरण करेगा।

 0
बीकानेर: जनवादी महिला समिति 21 से 31 जुलाई तक निकालेगी “सामाजिक न्याय जत्था”
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: जनवादी महिला समिति 21 से 31 जुलाई तक निकालेगी “सामाजिक न्याय जत्था”

बीकानेर, 19 जुलाई 2025 — अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला इकाई ने आगामी 21 से 31 जुलाई तक जिले के 80 मोहल्लों में “सामाजिक न्याय जत्था” निकालने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला कार्यालय, गंगाशहर में समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शारदा सियाग ने की। बैठक में जिला सचिव फरजाना ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की।

राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने जानकारी दी कि यह जत्था महिलाओं पर माइक्रोफाइनेंस लोन के बढ़ते बोझ की माफी, नई बिजली नीति के तहत लगने वाले प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध, बढ़ती महिला हिंसा, सांप्रदायिकता और महंगाई जैसे मुद्दों पर जनजागरण करेगा।

डॉ. जैन ने बताया कि यह जत्था 1 अगस्त 2025 को आयोजित अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राज्य सम्मेलन के पहले दिन, विशाल महिला रैली को सफल बनाने का आह्वान भी करेगा।

बैठक में रमजानी (जिला उपाध्यक्ष), मधु बैद (संयुक्त सचिव), उर्मिला बिश्नोई (कोषाध्यक्ष), मोनिका प्रजापत, मुन्नी, गीता प्रजापत, हसीना, शांति, सीता, पिंकी समेत अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह अभियान न केवल महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा बल्कि समाज में समानता और न्याय की भावना को भी बल देगा।