बीकानेर सेवा योजना का सराहनीय प्रयास: MGSU परिसर में पक्षियों की सेवा और पौधरोपण
बीकानेर सेवा योजना द्वारा MGSU परिसर में पक्षियों के घरौंदे, दाना घर और पौधरोपण कर पर्यावरण व जीव कल्याण का संदेश दिया गया।

बीकानेर सेवा योजना का सराहनीय प्रयास: MGSU परिसर में पक्षियों की सेवा और पौधरोपण
बीकानेर, 19 जुलाई – बीकानेर सेवा योजना द्वारा शनिवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (MGSU) परिसर में पर्यावरण और जीव सेवा के अनूठे मिशन को साकार किया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन के आगे स्थित पेड़ों पर मिट्टी से बने पक्षियों के घरौंदे, दाना घर, और पालसिए लगाए गए, ताकि गर्मी और बरसात के मौसम में बेजुबान पक्षियों को आश्रय और आहार मिल सके।
इस अवसर पर पार्क क्षेत्र में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में MGSU के अतिरिक्त कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. बिठल बिस्सा, उपकुलसचिव डॉ. गिरिराज हर्ष, सहायक कुलसचिव रजत भटनागर, सुरेंद्र गोदारा, अनुभाग अधिकारी बसंत रंगा और करणीराम मीणा जैसे अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. बिस्सा ने कहा, “बेजुबान पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। पेड़-पौधों का संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान होगा।” वहीं डॉ. गिरिराज हर्ष ने बीकानेर सेवा योजना द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
संस्था अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सहयोग देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के श्रीनाथ व्यास, राजेंद्र चांडक, योगेश बिस्सा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, राधाश्री पुरोहित, पवन राठी, हिमांशु पांडिया, शिवकुमार आचार्य, पवन भारद्वाज, शशी शर्मा, दुर्गाशंकर पुरोहित, ओम बोहरा, दिलीप वर्मा, सूर्यप्रकाश सेवग, शिवरतन शर्मा, बसंत पुरोहित, देवकीनंदन व्यास, जोगेंद्र सिंह राठौड़, रेवंतराम, नानू बिस्सा और हरिमोहन किराड़ू का सराहनीय योगदान रहा।
इस पहल ने बीकानेर में ग्रीन और बर्ड-फ्रेंडली कैंपस की अवधारणा को मजबूती प्रदान की है।