राजस्थान में दाल रोटी ने ली महिला की जान, जानिये क्या है पूरा मामला
राजस्थान में दाल रोटी ने ली महिला की जान, जानिये क्या है पूरा मामला
राजस्थान हमेशा से एक कहावत चलती हुई आई है कि जीवन जीने के लिए यदि इंसान को दाल और रोटी मिल जाए तो उसे और चाहिए क्या। लेकिन क्या यही दाल रोटी कभी किसी की जान ले ले या किसी की जान संकट में डाल दे ऐसा कुछ सुना है।
दाल रोटी से बिगड़ी तबियत
कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां दाल रोटी खाने से एक परिवार के पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान एक महिला की मौत भी हो गई। पूरा मामला भीलवाड़ा के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का है।
सभी ने खाया खाना
यहां के मदन सिंह अपने परिवार के साथ खेत में बने मकान में रहते हैं। उनकी पत्नी पुष्पा ने सुबह घर में काली उड़द की दाल और रोटी बनाई। परिवार में दिलीप नंद भंवर शंभू ने और दोनों पति-पत्नी ने खाना खाया। करीब दो से ढाई घंटे बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लगी।
क्यों हुई मौत
इस मामले में अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि आखिर दाल रोटी खाने से मौत क्यों हुई है। फिलहाल जिन पांच लोगों ने दाल रोटी खाई थी, उसमें से चार लोग अस्पताल में भर्ती है। संभावना है कि दाल में कहीं कोई जहरीला जीव गिरने के कारण तो यह हादसा नहीं हुआ। हालांकि ये अभी जांच का विषय है। इसलिए कुछ भी कहना संभव नहीं है।
महिला की मौत, चार गंभीर
घर के आसपास रहने वाले परिवार के बाकी सदस्य सभी को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान पुष्पा की मौत हो गई। वहीं चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। प्राथमिक तौर पर डॉक्टरों का मानना है कि सड़ा हुआ खाना खाने से तबीयत खराब हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- अंतिम संस्कार के लिए तरस रही मां की लाश, 3 दिन से शव के पास बैठकर रो रहा बेटा
- अवैध संबंधों में खूनी खेल, एक महिला के चक्कर में तीन मौत, राजस्थान से गुजरात तक सुर्खियों में ये केस
- भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कांग्रेस की बूथ टेबल पर हुआ मधुमक्खियों का हमला
- बीकानेर लोकसभा सीट : 5 बजे तक अनूपगढ़ में वोटिंग 60% के पार, बीकानेर पश्चिम दूसरे नंबर पर
- बीकानेर: पुलिस की कार्रवाई: लूट के मामले में दो महिलाओं गिरफ्तार, ₹4 लाख और आभूषण बरामद -
- अवैध संबंधों का गंदा खेल, बाहर गया पति तो पत्नी भानेज के साथ लगी सोने, जानिये फिर क्या हुआ...
- 21 किलोमीटर दौड़ कर वोट देने पहुंचा IPS अफसर, साइकिल चलाकर पहुंचा बेटा
- बीकानेर में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर निरीक्षक सस्पेंड
- बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान शेयर करेंगे स्क्रीन, इस एक्शन फिल्म में आएंगे नजर, जानें डिटेल्स
Dal roti took the life of a woman in Rajasthan, know the whole matter
There has always been a saying in Rajasthan that if a person gets pulses and bread to live his life then what else does he need. But have you ever heard that this dal-roti can take someone's life or put someone's life in danger?
Health worsened due to dal and roti
A similar case has come to light from Bhilwara district of Rajasthan. Where the health of five people of a family deteriorated after eating dal and roti. A woman also died during treatment. The entire matter is of Shakkargarh police station area of Bhilwara.
everyone ate food
Here Madan Singh lives with his family in a house built on a farm. His wife Pushpa prepared black urad dal and roti at home in the morning. In the family, Dilip Nand Bhanwar Shambhu and both the husband and wife had dinner. After about two to two and a half hours, the health of all of them started deteriorating.
Why did he die?
In this case, it has not yet been confirmed as to why death occurred due to eating dal and roti. At present, out of the five people who had eaten dal and roti, four are admitted in the hospital. There is a possibility that this accident did not happen due to some poisonous creature falling somewhere in the pulses. However, this is still a matter of investigation. Therefore it is not possible to say anything.
Woman dead, four serious
The rest of the family members living around the house took everyone to the hospital. Where Pushpa died during treatment. Four people are undergoing treatment in the hospital. Doctors primarily believe that eating rotten food can worsen health.